Indian Railway News: अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर ट्रैक तैयार, जल्द रफ्तार पकड़ेगी रेलगाड़ियां
नई दिल्ली :- अंबाला-दिल्ली National High-way पर स्थापित किए जाने वाले Railway Over Bridge पर Track बिछाने के कार्य में DFCCIL ने सफलता प्राप्त कर ली है. उन्होंने इस कार्य पर मात्र 50 दिन में विजय प्राप्त कर ली है. आपको बता दें कि यह ट्रैक पंजाब के साहनेवाल से यूपी के पिलखनी तक बिछाए जा रहे Dedicated Front Corridor Corporation Of India Limited (डीएफसीसीआईएल) की एक अहम कड़ी बनेगा. मंगलवार को ट्रैक बिछाने के बाद इसका निरीक्षण भी कर लिया गया. निरीक्षण पूरी तरह सफल रहा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
3 हजार करोड़ निवेश किए गए हैं इस परियोजना पर
जानकारी के मुताबिक, DFCCIL द्वारा लुधियाना से सहारनपुर तक 175 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई का कार्य किया जा रहा है. अंबाला में यह रेलवे लाइन अंबाला-सहारनपुर रेल मार्ग के साथ होती हुई शहीद स्मारक की ओर घूमते हुए राष्ट्रीय मार्ग के ऊपर से होती हुई यह लाइन रेल कालोनी से होती हुए आगे लुधियाना की ओर जोड़ी गई है. इस परियोजना पर 3 हजार करोड़ रूपए निवेश किए गए है. इसके निर्माण के बाद मालगाड़ियां इस पर 75 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेगी. बता दें कि, लुधियाना से कोलकाता तक 1856 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाने का काम जारी है.
विभागीय अधिकारियों ने दिया कर्मचारियों को श्रेय
बता दें कि, ट्रैक का निरीक्षण कार्य विभागीय अधिकारियों की देख-रेख में सभी सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया. यह अंबाला मंडल के लिए एक बड़ी सफलता साबित होगी. विभागीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इसका पुरा श्रेय कर्मचारियों को दिया जाता है उन्होंने दिन-रात की फिकर ना करते हुए रेलवे ट्रैक के कार्य को पूरा करने में मेहनत की और उन्होंने बिना किसी बाधा के इस कार्य को संपन्न भी कर दिया. बता दें कि अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर माल गाड़ियों के आवागमन के लिए DFCCIL द्वारा दो रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) की स्थापना की गई थी.
तेजी से किया जा रहा कार्य
जैसा कि आपको पता है अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे पर स्थापित किए गए दोनों रेलवे ओवर ब्रिज पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है. सभी सुरक्षाओं को ध्यान में रखकर यह कार्य पूरा किया गया है. आगे आने वाले 2-3 महीनों में इस पर ट्रेनों का संचालन कर देने की योजना है. संभावना है कि साहनेवाल से पिलखनी तक ट्रैक बिछाने का कार्य आगामी भी छ: माह में पूरा हो जायेगा.