Traffic Rules: इस ट्रैफिक नियम ने वाहन चालकों की कर दी मौज, चालान कटने पर भी अब होगी ‘नो टेंशन’
नई दिल्ली :- अगर आप भी सड़क पर Traffic Rules का पालन नहीं करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है. पहले ट्रैफिक पुलिस व्यक्ति को रोककर और सारी जांच पड़ताल करने के बाद चालान काटती थी, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस को ऐसा करने की जरूरत नहीं है. अब ट्रैफिक ई चालान चलन में आ गया है. E-challan के तहत अब कैमरे से Picture क्लिक करके चालान भेजा जाता है. हमारा चालान कब कट जाता है इसका हमें अंदाजा भी नहीं होता है. हमारे पास चालान कटने का एक Message आता है और उसमें इसकी पूरी जानकारी दी होती है.
चालान कटने पर आएगा मैसेज
अगर आपके पास भी चालान कटने का Message आया है तो आप वर्चुअल कोर्ट में ई चालान का आरोप प्रस्तुत कर सकते हैं. यहां आपको चालान संबंधित सभी जानकारी, चित्रित वीडियो और आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. यहां पर आप Online Form भी भर सकते हैं और सबूतों को अपलोड भी कर सकते हैं.
2021 में शुरू हुआ था ई चालान
यह सेवा 2021 में Start की गई थी. चालान कटने का मैसेज प्राप्त होने के बाद लगभग 60 दिनों के अंदर हमें चालान का भुगतान करना होता है . ई-चालान का भुगतान हम परिवहन सेवा पोर्टल या परिवहन एप या दिल्ली ट्रैफिक पुलिस Website के माध्यम से कर सकते हैं. अगर हम 60 दिन के अंदर चालान का भुगतान नहीं करते हैं तो हमें वर्चुअल कोर्ट में जाना होता है.
60 दिन में करना होगा चालान का भुगतान
अगर हम 60 दिन के अंदर भुगतान नहीं करते हैं तो हमें 30 दिन और दिए जाते हैं. अगर हम 90 दिन में भी भुगतान नहीं करते हैं तो हमारे ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाती है. इस दौरान वाहन मालिक को अपने चालान को जमा करने के लिए एक वकील के साथ फिजिकल कोर्ट में जाना होता है. काफी बार व्यक्ति के चालान की राशि में कमी कर दी जाती है. लेकिन यह प्रक्रिया फिजिकल पोर्ट में ही होती है. हम अपनी मर्जी से चालान को कम नहीं कर सकते हैं.
आधिकारिक पोर्टल पर कर सकते हैं Payment
चालान का भुगतान करने के लिए हमें वर्चुअल कोर्ट के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. यहां पर हमें चालान का विवरण जैसे चालान नंबर, वाहन नंबर, चालान की तारीख आदि दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपको चालान की राशि की जांच करनी होगी और सुनिश्चित करना होगा कि आप उचित राशि दर्ज कर रहे हैं या नहीं. इसके बाद आपको अपने हिसाब से भुगतान का तरीका चुनना होगा. आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य Online Payment से चालान Pay कर सकते हैं. मैसेज में जितनी राशि बताई गई है आपको पूरी राशि का भुगतान करना होगा.