चिंता में घिरा वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार हो रही कम
जम्मू :- हर साल लाखों लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं. इस साल श्राइन बोर्ड को उम्मीद थी कि इस साल पिछले साल से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे. लेकिन यह उम्मीद शायद इस बार पूरी नहीं होगी, जिस वजह से श्राइन बोर्ड चिंता में है. श्राइन बोर्ड के हिसाब से इस साल अगस्त महीने में पिछले साल से भी कम श्रद्धालु दर्शन के लिए आए हैं.
श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए जताई चिंता
पिछले साल August में लगभग 8.77 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आए थे, वहीं इस साल यह आंकड़ा केवल 7.10 लाख पर ही टिक गया है. यानी इस साल पिछले साल के मुताबिक डेढ़ लाख कम श्रद्धालु आए हैं. जबकि July में पिछले साल के मुकाबले 3 लाख अधिक श्रद्धालु आए थे, जिसको देखकर अनुमान था कि इस बार आंकड़ा करोड़ के पार होगा. श्राइन बोर्ड द्वारा बताए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 8 महीने में डेढ़ लाख श्रद्धालु ज्यादा आए थे. पिछले साल 8 महीना में 63.81 लाख श्रद्धालुओं ने Maa Vaishno Devi के दर्शन किए थे. वहीं इस साल 8 महीने में 65 लाख 31 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए आए थे.
अगस्त में पिछले साल के मुकाबले काफी कम आए श्रद्धालु
अगर हम पिछले साल पूरे 12 महीने के आंकड़े की बात करें तो पूरे साल में 91 लाख 25 हजार लोगों ने दर्शन किए थे. अभी इस साल के 4 महीने बाकी हैं पिछले साल के हिसाब से सितंबर से दिसंबर तक 27 लाख 43000 श्रद्धालु मां के दरबार में आएंगे. अगर इस बार पिछले साल के आंकड़े को तोड़ना है और एक करोड़ का आंकड़ा बनाना है तो हर रोज 30000 के करीब श्रद्धालुओं को आना होगा. परंतु फिलहाल हर रोज केवल 12,000 से 15,000 श्रद्धालु ही आ रहे हैं.