Delhi News

Vehicle Policy: सड़क किनारे खड़े पुराने वाहन जप्त होने हुए शुरू, सरकार की सख्ती ने बढ़ाई वाहन मालिकों की धड़कनें

नई दिल्ली,Vehicle Policy :- मई महीने के शुरू होने पर कई नए नियम बनाए गए हैं और जिनका प्रभाव सड़कों पर दिखाई भी देने लग गया है. अप्रैल महीने की समाप्ति से ही मई के पहले सप्ताह में वाहन चालकों के लिए नए नियम कठोरता से लागू कर दिए गए है. यदि आप भी दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन चालक हैं तो इन नियमों के बारे में जागरूक अवश्य रहे तथा इनका पालन करें. बता दे कि नियमों को अनदेखा करने पर आपका चालान कटने के साथ-साथ आपकी गाड़ी भी जब्त की जा सकती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Demo Picture

इलेक्ट्रिक गाड़ियों से किया जाएगा रिप्लेस

भारत में Scrap Niti के अनुसार सरकारी गाड़ियां जो कि 15 साल से ऊपर का समय सड़कों पर बिता चुकी हैं उन्हें अब सड़कों से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि राज्य सरकारों द्वारा गाड़ियों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है जिन्हें हटाने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है. 10 साल के उम्र वाले वाहनों तथा 15 साल से 20 साल के साथ-साथ 20 साल से ऊपर हो चुके वाहनों की अलग-अलग List तैयार करने की कार्यवाही की जा चुकी है.  ऐसा भी हो सकता है कि इनकी जगह Electric गाड़ियों को Replace कर दिया जाए. अपना पूरा समय काट चुकी गाड़ी को Scrap Centre भेजा जाएगा. जहां उसे पूर्ण रूप से Scrap कर दिया जाएगा.

आम लोगों के लिए बढ़ी परेशानी

इन नए नियमों ने आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. सड़कों पर चल रही पुरानी गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा ‘रोको टोको अभियान’ के तहत रोका जा सकता है और उनसे जुर्माना तथा गाड़ी भी जब्त की जा सकती है. इस नियम को Delhi NCR क्षेत्र में कठोरता से लागू कर दिया गया है. वही देश के कई अन्य राज्यों में भी इनसे संबंधित कार्यवाही जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. जो गाड़ियां सड़कों पर अपने 10 साल से ज्यादा समय पार कर चुकी, वे Commercial गाड़ियां हैं तथा Private Diesel गाड़ियां जो सड़कों पर 10 साल से ज्यादा समय बिता चुकी है, Private Petrol गाड़ी जो सड़कों पर 15 साल की उम्र पार कर चुकी हैं.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button