WhatsApp Metro Tickets: मेट्रो ने शुरू की WhatsApp टिकट प्रणाली, अब व्हाट्सप्प से बुक करे मेट्रो टिकट
नई दिल्ली :- WhatsApp Metro Tickets, दिल्ली Metro को दिल्ली की लाइफ लाइन माना जाता है. हर रोज हजारों यात्री मेट्रो की सहायता से Office, ऑफिस से घर आते हैं. दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए अब एक नई व्यवस्था Start की गई है. इस व्यवस्था की सहायता से दिल्ली मेट्रो के लाइनों पर What’s आधारित टिकटिंग की जाएगी. इस व्यवस्था के बाद Ticket Book करना काफी आसान हो जाएगा. यह नई सुविधा वीरवार से लागू हुई है.
दिल्ली मेट्रो के लिए व्हाट्सएप के जरिए कर सकते हैं टिकट बुक
दिल्ली में सफर करने वालों को परेशानी ना हो इसीलिए DMRC द्वारा नई व्यवस्था लागू की गई है. अब व्यक्ति घर से या ऑफिस से व्हाट्सएप पर ही मेट्रो की टिकट बुक कर सकते हैं. मेट्रो यात्रियों को एक साधारण App के माध्यम से मेट्रो Ticket खरीदने का विकल्प मिलेगा. भारत में मेटा के निदेशक बिजनेस मैसेजिंग रवी गर्ग का कहना है कि हमारा लक्ष्य व्हाट्सएप उपयोगकर्ता के लिए यात्रा अनुभव को सरल बनाना है इसके लिए यह कदम उठाया गया है.
सुबह 6:00 से रात 9:00 तक कर सकते हैं टिकट बुक
इसी नई योजना के तहत एक उपयोगकर्ता एक बार में 6 टिकट जनरेट कर सकता है. मेट्रो की सभी लाइन के लिए सुबह 6:00 से रात 9:00 बजे के बीच और एयरपोर्ट लाइन के लिए सुबह 4:00 बजे से रात 11:00 बजे तक टिकट बुक किये जा सकते हैं. व्हाट्सएप से Ticket Book करवाने का फायदा भी है, लेकिन इसका एक नुकसान भी है. व्हाट्सएप टिकटिंग में टिकट रद्द नहीं हो सकती है. क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर मामूली सुविधा शुल्क लागू किया जाता है. जबकि यूपीआई आधारित लेनदेन के लिए कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता.