Delhi News

Wine Price: शराब के शौकीन लोगों के लिए आई खुशखबरी, केंद्र सरकार का नया प्लान अब आधे भाव में मिलेगी बोतल

नई दिल्ली :- पूरे भारत देश में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो शराब के शौकीन हैं. शराब के शौकीनों के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है. अब से शराब खरीदने के लिए लोगों को ज्यादा Paisa खर्च नहीं करना पड़ेगा. 1 May से शराब की कीमतों में भारी गिरावट आई है. नई आबकारी नीति के तहत इस साल कई ब्रांड की शराब की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. कुछ ब्रांड की कीमतों में ₹80 से लेकर ₹350 तक कमी आई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बियर के दाम में हुई कुछ कटौती

अगर हम बियर की बात करें तो बियर के दाम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. पिछले साल किंगफिशर कैन स्ट्रांग बियर (Kingfisher Can Strong Beer) की कीमत ₹130 थी जो अब ₹125 हो गई है. इसी तरह वाइल्ड बेयर के दामों में भी कमी आई है. लेकिन बीयर में शराब के दामों के मुकाबले काफी कम कमी हुई है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

जारी हुए शराब के नए दाम

पूरे भारत देश में शराब के 1 मई से नए दाम जारी हुए हैं. आबकारी अधिकारी ने कहा है कि शराब के विभिन्न दामों में गिरावट आई है. अब यह दाम उत्तर प्रदेश के बराबर आ गए हैं. जो भी contractors एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. सभी ठेकेदारों को इस मूल्य का पालन करना होगा.

 ब्रांड के पहले के भाव और अब के भाव

आबकारी नीति के तहत 1 मई से शराब के नए दाम लागू किए गए हैं आइए जानते हैं कि शराब में कितने दामों की हुई है कटौती.

मैकडॉवेल – पहले यह 630 में मिलती थी लेकिन अब 1 मई से इसके दाम ₹500 हो गए हैं.

रॉयल स्टैग – पहले इस शराब की कीमत ₹830 थी लेकिन अब यह घटकर ₹750 रह गई है.

ब्लेंडर्स प्राइड – पहले इसकी कीमत ₹1080 थी जो अब घटकर ₹940 रह गई है.

100 पाइपर्स – इस शराब के दाम 1740 से कम हो कर 1380 रह गए हैं. ब्लैक डॉग की कीमत भी 100पाइपर्स जितनी ही है .

इन बातों को ध्यान में रख कर लिया गया है फैसला

प्रदेश में शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इस आबकारी विभाग (Excise Department) पर फैसला लिया है. बॉर्डर एरिया में प्रदेश के ठेकों का राजस्व भी बढ़ेगा. लेकिन लोग शराब के दामों में कमी की घोषणा के बाद इसका विरोध कर रहे हैं.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button