Delhi News

इन 5 ऐसे देशो में महिलाएं रख सकती हैं दो पति, जानिए क्या है कानून

नई दिल्ली, Marriage Rule :- आमतौर पर आप सभी ने देखा होगा कि महिला एक पुरुष के साथ शादी करके ही अपना जीवन व्यतीत करती है. भारत में 1 से अधिक पति रखने को गैरकानूनी माना जाता है, परंतु कुछ देश ऐसे हैं जहां पर पत्नी दो पतियों के साथ विवाह करती है. वैसे तो मौजूदा समय में एक से अधिक पत्नियों को रखने के बारे में सभी ने सुना होगा, परंतु जब महिलाओं की बात आती है तो लोग हैरान हो जाते हैं. मगर दुनिया में कुछ ऐसे देश भी है, जहां पर महिलाएं एक से अधिक पति रख सकती है. आज हम आपको ऐसी ही जगह से परिचित करवाएंगे, जहां पर महिलाओं के ऊपर दूसरी शादी रचाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इन देशों में महिलाएं कर सकती है एक से ज्यादा विवाह

 

नेपाल :- वैसे तो नेपाल में बहु विवाह करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, परंतु हुमला, डोलमा और कोसी जैसे क्षेत्रों में अभी भी बहुपति प्रथा चल रही है. जहां पर महिलाएं अपनी इच्छा से एक से ज्यादा विवाह कर सकती है.

केन्या :- केन्या में बड़ी संख्या में मसाई जनजाति निवास करती है. यहां पर बहुपतित्व के मामले काफी ज्यादा संख्या में पाए जाते हैं. यहां पर महिलाएं एक से ज्यादा पतियों के साथ विवाह कर सकती है और यह चलन काफी पुराना है.

चीन :- अगर चीन की बात की जाए, तो यहां का चलन सबसे अलग है. चीन के तिब्बत के इलाके में एक महिला कई भाइयों संग विवाह कर सकती है. वहां पर कई ऐसी चीजें देखने को मिल रही है, परंतु महिलाएं किसी को भी नहीं बताती कि कौनसा बच्चा किस पति का है.

भारत :- नीलगिरी के टोडा, उत्तराखंड के जौनसार बावर, अरुणाचल प्रदेश की गाईलोंग, केरल के माला मलेसर आदि जगहों पर यह प्रथा आज भी जिंदा है, यहां की महिलाओं को एक से अधिक शादी करने का अधिकार है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button