Petrol Pump News: आप पेट्रोल पंप पर देखते रह जाते है जीरो, फिर हो जाता है ऐसा खेला
नई दिल्ली :- हर रोज लाखों व्यक्ति Petrol Pump पर अपनी गाड़ी या फिर बाइक में पेट्रोल डलवाते हैं. अगर आप पेट्रोल पंप कर्मचारी से अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरने के लिए बोलते हैं और वह पेट्रोल डालने से पहले मीटर में जीरो को Check करने के लिए कहता है और आप 0 चेक करके संतुष्ट हो जाते हैं. आपको लगता है कि आपकी गाड़ी में जितना पैसे का Petrol या Diesel डालने को बोला है उतना डल गया है तो ऐसा नहीं है. आपको पेट्रोल या डीजल डलवाते समय केवल जीरो पर ही नहीं बल्कि एक और जगह पर निगाह रखनी चाहिए. आइए जानते हैं पेट्रोल या डीजल डलवाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
पेट्रोल भरवाते समय ध्यान दें कुछ जरूरी बातें
हमें हमेशा वाहन में पेट्रोल भरवाते समय Meter पर ध्यान जरूर देना चाहिए, साथ ही वाहन में डाले जाने वाले पेट्रोल या डीजल की शुद्धता (Purity) का हमें पता होना चाहिए. काफी बार लोग इसकी शुद्धता में हेरफेर करके आप को चुना लगा सकते हैं. पेट्रोल पंप की मशीनों में अलग- अलग सेक्शन होते हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि आपको कितने रुपए का पेट्रोल मिल रहा है, कितनी मात्रा में पेट्रोल वाहन में भरा गया है, यह सारा डाटा दिखाई देता है. इसके बावजूद यहां पर एक और Screen होती है जिस पर डेंसिटी दिखाई देती है. इससे पेट्रोल या डीजल की क्वालिटी की शुद्धता का पता लगता है. पेट्रोल भरवाते समय इस स्क्रीन पर ध्यान देना जरूरी है.
हमेशा चेक करें शुद्धता का मीटर
पेट्रोल पंप मशीन में मौजूद डेंसिटी दर्शाने वाली मीटर स्क्रीन सीधे तौर पर इंधन के शुद्धता दर्शाती है. शुद्धता का आंकड़ा सरकार द्वारा तय किया जाता है. पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तय की गई है. वहीं डीजल की डेंसिटी 830 से 900 किलोमीटर प्रति क्यूबिक मीटर निर्धारित की गई है. अगर पेट्रोल डलवाते समय यह पैमाना गलत है इसका मतलब आपकी गाड़ी में मिलावट का इंधन डाला जा रहा है. ऐसे में आपको हमेशा पेट्रोल डीजल भरवाते समय न केवल 0 बल्कि डेंसिटी के मीटर पर भी ध्यान देना जरूरी है.