Zomato News: जोमैटो अपने ग्राहकों के लिए लाया नई धांसू सुविधा, अब एक बार में कई होटल से मंगवा सकेंगे खाना
नई दिल्ली :- आजकल लोग ज्यादातर शॉपिंग Online माध्यम से करते हैं और बहुत से लोग खाना भी ऑनलाइन ही मंगवाते हैं. पूरे देश में काफी सारी फूड डिलीवरी एप हैं, जिनमें से जोमैटो और स्विग्गी प्लेटफार्म भी शामिल है. लोग घर बैठे जोमैटो से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. हाल ही में खबर आई है कि जोमैटो ने एक ऐसी सर्विस को शुरू किया है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा. अब ग्राहक एक समय में काफी सारे रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
Zomato ने शुरू की नई सुविधा
जोमैटो की नई सुविधा के बाद अब लोग घर बैठे एक ही समय में चार अलग-अलग रेस्टोरेंट से आर्डर लगा सकते हैं. काफी बार ऐसा होता है कि एक ही Restaurant में हमारी मनपसंद की सभी चीज उपलब्ध नहीं होती हैं. ऐसे में हमें अलग- अलग रेस्टोरेंट से बार- बार ऑर्डर करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब लोग चार अलग- अलग रेस्टोरेंट से एक साथ खाना मंगवा सकते हैं और आपको पेमेंट भी एक बार में ही करनी होगी.
चार अलग-अलग रेस्टोरेंट से कर सकते हैं खाना Order
कंपनी की इस नई सर्विस के तहत ग्राहक अपने ऑर्डर को अलग- अलग ट्रैक कर सकते हैं. Track से पता लगेगा कि आपका ऑर्डर कितनी देर में डिलीवर होगा. फूड डिलीवरी में जोमैटो, स्विग्गी काफी अच्छे प्लेटफार्म है. इन दोनों में कड़ी टक्कर चल रही है. दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नई नई सुविधाएं देती रहती हैं. आपको बता दें कि दोनों कंपनियों की मार्केट वैल्यू करीब 5 बिलीयन डॉलर हैं. जोमैटो की मार्केट में हिस्सेदारी 55% है. वहीं अगर हम Swiggy की बात करें तो Swiggy की हिस्सेदारी 45% की है. साल 2020 में Swiggy की हिस्सेदारी 52% थी लेकिन अब जोमैटो ने स्विगी को पीछे छोड़ दिया है.