LPG Gas Cylinder: इन राशन कार्ड धारकों को मिली डबल खुशखबरी, अब सिर्फ 428 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार लोगों के फायदे के लिए काफी सारी योजना चलाती है. इन योजना से लोगों को काफी लाभ होता है. केवल केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी लोगों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाती है. अगर हम गोवा सरकार की बात करें तो गोवा सरकार ने भी काफी सारी योजनाएं चलाई हुई है. इनमें से एक योजना अंत्योदय अन्न योजना है. इस योजना के कार्ड धारकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. इस योजना के तहत Card धारक को Cylinder पर 275 रुपए की Subsidy दी जाएगी. यह सुविधा Goa के लोगों को मिलेगी.
गोवा के मुख्यमंत्री ने सिलेंडर पर दी 275 रुपए सब्सिडी
गोवा के मुख्यमंत्री का कहना है कि पीएम मोदी ने पहले LPG Cylinder पर ₹200 की सब्सिडी देने का ऐलान किया था. वहीं गोवा सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाकर इस नई योजना को लागू किया है. इसके तहत लोगों को 275 रुपए सब्सिडी मिलेगी. गोवा में लगभग 11000 से भी ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. इन लोगों को कुल 475 की सब्सिडी मिल रही है.
नरेंद्र मोदी ने सिलेंडर के दाम में की ₹200 की कटौती
रक्षाबंधन के पर्व पर नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को एक तोहफा दिया था. पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि अब से सिलेंडर पर ₹200 की Subsidy दी जाएगी. गोवा के सीएम ने आगे कहा कि पीएम से प्रेरित होकर हमने दी अंत्योदय अन्न योजना कार्ड धारकों के लिए 275 रुपए की सब्सिडी की घोषणा की है. इसके लिए आज मंजूरी दे दी गई है. अंत्योदय अन्न योजना का लाभ केवल गरीब लोगों को ही मिलेगा.
428 में कैसे मिलेगा सिलेंडर
पीएम मोदी के द्वारा सिलेंडर में ₹200 की कटौती के बाद सिलेंडर के दाम 903 रुपए रह गए हैं. इसके अलावा पहले से ही उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को ₹200 अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती थी. ऐसे में लोगों को 903 की जगह 703 रुपए में सिलेंडर मिलेगा. वहीं गोवा सरकार ने 275 रुपए की छूट देने की घोषणा की है. उसके बाद सिलेंडर की कीमत घट कर 428 रह जाएगी.