केवल नौ साल की उम्र मे इस बेटी ने पास की 8th की परीक्षा, हाईकोर्ट से ली थी अनुमती
हिमाचल प्रदेश :- Indian Government द्वारा हाल ही में Rule बनाया गया है कि 6 साल के बच्चे को First Class में भेजा जाएगा. लेकिन हिमाचल की काशवी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे लोग हैरान हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में पालमपुर के समीपवर्ती लोहरा गांव में रहने वाली काशवी ने 9 साल की उम्र में ही 8th Class की परीक्षा उत्तीर्ण कर एक इतिहास बना दिया है. काशवी के अभिभावकों ने आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए पहले Education Board से अनुमति ली थी. वहां से अनुमति नहीं मिलने पर हाईकोर्ट से अनुमति ली. उसी के बाद वह आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए तैयार हुई और काफी अच्छे Number से आठवीं कक्षा को पास किया. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.
9 साल की उम्र में की आठवीं कक्षा उत्तीर्ण
वैसे तो पहली क्लास के लिए बच्चे का 6 साल का होना जरूरी है. परंतु हिमाचल प्रदेश की एक छात्रा ने 9 साल की उम्र में ही 8th Class की Exam उत्तीर्ण कर इतिहास रच दिया है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पालमपुर के समीपवर्ती लोहरा की रहने वाली काशवी ने महज 9 साल की उम्र में 8th कक्षा की परीक्षा दी है. काशवी वर्तमान में 3rd Class की पढ़ाई कर रही है. कशवी के अभिभावकों ने Highcourt से परीक्षा के लिए अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद काशवी ने 8th कक्षा की परीक्षा दी जिसमें उसने 91.6% अंक हासिल किए हैं. आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आब छात्रा नौवीं Class की पढ़ाई करेगी.
हाईकोर्ट से लेनी पड़ी अनुमति
काशवी की मां कमलेश कुमारी ने बताया कि उनको अपनी बेटी की प्रतिभा का पता कोरोना काल के दौरान Lock Down में लगा था. उसकी मां ने बताया कि उसकी बेटी का Dream अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने का है. साथ ही उसकी English Language पर पकड़ काफी अच्छी है. काशवी की मां ने कहा है कि काशवी की पढ़ाई के साथ-साथ Music और Sports में भी काफी रूचि है. पिता संतोष कुमार अध्यापन से जुड़े हुए हैं, जबकि उसकी मां एक ग्रहणी है. काशवी को आठवीं कक्षा की तैयारी करवाने के लिए उनके अभिभावकों ने 16 अक्टूबर 2021 को क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला में बच्चे का आईक्यू टेस्ट करवाया था और चिकित्सा ने उसके आईक्यू 154 आंका था. अभिभावकों के अनुसार बेटी से इतनी छोटी उम्र में आठवीं की परीक्षा दिलवाने के लिए शिक्षा विभाग व सरकार से अनुमति मांगी थी, परंतु काशवी के अभिभावकों को शिक्षा विभाग व सरकार द्वारा अनुमति नहीं मिली. इसके बाद इन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की.
3 साल की उम्र में था काफी विषयों का ज्ञान
काशवी का जन्म 12 मार्च 2014 में हुआ था. अभी वह रेनबो पब्लिक स्कूल भ्रमण में तीसरी कक्षा की पढ़ाई कर रही है. काशवी को केवल 3 साल की Age में ही देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, पड़ोसी देशों व सौरमंडल सहित अन्य विषयों की काफी जानकारी थी. काशवी के अभिभावकों ने बताया है कि सरकारी व न्यायिक औपचारिकताओं को पूरा करने में वरिष्ठ अधिवक्ता जीडी वर्मा, वीडी वर्मा, नरगिस मेहता व बलवंत ठाकुर का भरपूर सहयोग रहा है.