हिमाचल प्रदेश: हिमाचल में दो हफ्ते से बंद मंडी-कुल्लू हाईवे की सड़क पूरी तरह ध्वस्त, वायरल वीडियो देख डर जायेंगे आप
हिमाचल प्रदेश :- हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर चल रहा है. यहां कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. वर्तमान में कुल्लू, शिमला, मंडी और सोलन में लगातार बारिश हो रही है. अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को कुल्लू जिले में सात इमारतें 30 सेकेंड में गिर गईं, जो आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा. कुछ रिपोर्टों के अनुसार हिमाचल में पिछले चौबीस घंटों में बारह लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश से चौंकाने वाले वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो में एक चार लेन राजमार्ग धंस गया है, मानो वह एक कच्ची सड़क हो.
वीडियो देख हो जायेंगे हैरान
User ने कहा कि ये वीडियो मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर कैंची मोड़ से है, जो दो सप्ताह से बंद था. इस 30 सेकंड के वीडियो को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. सड़क का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह धंस गया है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है.
Another portion of 4 Lane Mandi – Kullu National Highway now gone at Kainchi Mod in Pandoh
There is another massive collapse of road at another Kainchi Mod near Pandoh Dam , which is closed from more than 2 weeks
25th August 2023
Mandi , Himachal Pradesh pic.twitter.com/9vQ0wY6Gpg— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) August 25, 2023
25 अगस्त को शेयर की गई वीडियो
25 अगस्त को शेयर किए गए इस क्लिप को आज तक 22 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. हजारों लोगों ने वहाँ इसे लाइक किया है. साथ ही, यूजर्स कमेंट करके प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, “हे गुरुदेव, सबकी रक्षा करो.” दूसरे ने कहा, हे भगवान, देवभूमि की रक्षा करो. वहीं, एक और यूजर ने कहा कि हिमालय चार लेन के लिए नहीं बनाया गया है. इस बर्बर बारिश के कारण हिमाचल को सांस लेने की फुर्सत नहीं है. हिमाचल ही क्यों, पहाड़ों में भी यह दुर्भाग्य कहीं भी नहीं है. अब उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहां पहले से ही जमीन खिसकने और दरार होने की शिकायत है. इस विषय में आपका क्या विचार है? हमें कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया बताएं.