Ration Card Update: राशन के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, अब डायरेक्ट आपके बैंक खातों में आएगा पैसा
कर्नाटक, Ration Card Update :- यदि आप सरकार के द्वारा मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत राशन लेते हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है. हाल ही में कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के द्वारा राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. सरकार की अन्न भाग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के Account में ₹170 Transfer करे जाएंगे. जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं उनको 5 किलो अतिरिक्त चावल भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए पैसा सीधा परिवार के मुखिया के आधार नंबर से जुड़े Bank Account में भेज दिया जाएगा.
5 किलो अतिरिक्त चावल के लिए होंगे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर
फिलहाल राज्य में अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत 1.28 करोड़ लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड है. इनमें से 99% लोगों ने राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करवा लिया है. इसके अलावा इनमें से लगभग 82% लाभार्थियों के आधार से जुड़े Bank Account फिलहाल Active है. इन लाभार्थियों के Bank Account में DBT के जरिए ₹34 प्रति किलो की दर से 5 किलो अतिरिक्त चावल के लिए पैसा भेजा जाएगा.
22 लाख परिवार नहीं उठा पाएंगे योजना का फायदा
हालांकि 22 लाख BPL परिवार ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अपने Bank Account को आधार से लिंक नहीं करवाया है. फिलहाल यह परिवार अन्न भाग्य योजना के अंतर्गत किसी भी फायदे को प्राप्त नहीं कर सकते. अन्न भाग्य योजना के तहत BPL परिवार से जुड़े हर एक लाभार्थी को अतिरिक्त 5 किलो चावल मिलेगा. इसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान ही वादा कर दिया था.
अन्न भाग्य योजना
कर्नाटक सरकार द्वारा चलाई गई अन्न भाग्य योजना एक मुफ्त चावल योजना है जिसके अंतर्गत BPL Category के परिवारों को प्रतिमाह 10 किलो चावल देने का वादा किया गया है. इन 10 किलो में से 5 किलो चावल केंद्र सरकार देगी. इस योजना के जरिए लाभार्थी पिछले काफी समय से फायदा उठा रहे हैं. हाल ही में राज्य सरकार ने अतिरिक्त 5 किलो चावल देने का फैसला किया है. इसको लेकर सीधे लाभार्थियों के Bank Account में प्रतिमाह ₹170 Transfer किए जाएंगे. यह बदलाव सरकार ने FCI से चावल नहीं खरीद पाने की वजह से किया है.