Viral Video: हॉस्टल-ट्रेन में आप भी केतली से लेते हैं चाय, इस वीडियो में असलियत देख कर देंगे उल्टी
कर्नाटक :- देश में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो चाय के इतने शौकीन हैं कि उन्हें थोड़ी- थोड़ी देर बाद चाय पीना अच्छा लगता है. काफी लोग तो ऐसे हैं जिनको जहां भी मौका मिलता है वहीं चाय पी लेते हैं. अगर आप भी चाय के इतने ही शौकीन हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रही है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक केतली से चाय पीने पर आपको कैसा महसूस होगा.
चाय की केतली को लेकर हुआ Viral Video
देश के काफी राज्यों में गर्मी काफी बढ़ गई है लेकिन चाय पीने वालों को चाय पीने से कोई नहीं रोक सकता. काफी सारे बच्चे ऐसे हैं जो हॉस्टल में रहते हैं और वह भी चाय पीते हैं. ट्रेन में सफर करते दौरान भी लोग चाय वाले से चाय लेकर पीते हैं. हॉस्टल या ट्रेन में चाय को बनाकर केतली में रख दिया जाता है, जिससे कभी भी Tea निकाल कर पी सकते हैं.
केतली में दिखे काफी सारी कीड़े
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चाय का वीडियो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने के बाद शायद आप भी चाय पीना छोड़ देंगे. अगर आप भी केतली से चाय पीते हैं तो यह वीडियो आपके लिए बहुत जरूरी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो हॉस्टल का है. इस वीडियो को कर्नाटक के हॉस्टल से अपलोड किया गया है. इसमें कन्नड़ और कर्नाटक के कई # डाले गए हैं. इस वायरल वीडियो में आप उस Kettle देख सकते हैं जिसे हम अक्सर ट्रेन में देखते हैं.
View this post on Instagram
काफी सारे लोगों ने किया कमेंट
इस केतली में जहां से चाय निकलती है वहां पर ढेर सारे कीड़े नजर आ रहे हैं. कई कीड़े अंदर भी घूमते नजर आ रहे हैं. केतली की अच्छे से सफाई न होने की वजह से इसमें कीड़े हो गए हैं. इसके बावजूद भी लोगों को इस केतली से Tea Serve की जा रही है. इस वीडियो को देखने बाद काफी सारे लोगों ने कमेंट में लिखा है कि इस हॉस्टल का नाम का खुलासा होना चाहिए ताकि इसकी कंप्लेन हो सके.