Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए आया नया नियम , अब गेहूं – चावल नहीं मिला तो होगा यह फायदा
नई दिल्ली :- अगर, आपके पास भी राशन कार्ड है.तो, आज की खबर आप सबके लिए अहम होने वाली है इस खबर, में हम आपको Ration Card से संबंधित जानकारी देंगे. राज्य के खाद्य आयोग की तरफ से गुलाबी और पीले रंग के Ration Card धारकों को पैसे का भुगतान करने का आदेश दिया गया है यह पैसा उन सभी कार्ड धारकों को मिलेगा जिन्हें, (E-POS) सिस्टम के सर्वर में खराबी होने के बाद अप्रैल महीने में राशन नहीं मिल पाया था.
2.66 लाख कार्ड धारकों को नहीं मिल पाया था राशन
ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार बताया गया है कि अप्रैल महीने में गुलाबी और पीले कार्ड वाले 2.66 लाख कार्ड धारको को नहीं मिल पाया था राशन. इन सभी कार्ड धारको के लिए आयोग नें आदेश दिया है की ऐसे राशन कार्ड धारको को, जो सर्वर की समस्या होने के कारण अपना राशन नहीं ले पाए थे. उन्हें फ़ूड अलाउस दिया जायगा. फ़ूड अलाउस की गणना नेशनल फूड सेफ्टी एक्ट ( NFSA) के तहत की जाती है. यह राशन के न्यूनतम मूल्य का 1.25 गुना होता है.
पीले और गुलाबी राशन कार्ड धारकों के लिए राशन
उदाहरण के लिए हम आपको बता दें कि यदि राशन का फ्लोर प्राइस ₹100 है. तब, आपको सरकार की तरफ से ₹125 का फ़ूड अलाउंस दिया जाएगा. साथ में आपको यह भी बता दें कि राज्य में गुलाबी कार्ड वाले परिवार के हर सदस्य के लिए 4 किलो गेहूं का आटा और 1 किलो गेहूं दिया जाता है. इसी प्रकार ही पीले कार्ड धारक परिवार को 30 किलो चावल और 3 किलो गेहूं मुफ्त में दिया जाता है.