Madhya Pradesh News

देखे वीडियो: DSP ने पैदल चलते देख बूढी महिला को सरकारी गाड़ी में दी लिफ्ट, साड़ी के छोर में बंधे ₹10 देने लगी ‘मां’

मध्य प्रदेश :- होली के दिन किसी भी तरह का सार्वजनिक वाहन ने चलने की वजह से एक बुजुर्ग दंपत्ति पैदल ही हाईवे किनारे चलकर अपने गांव जा रहे थे. जब DSP संतोष पटेल ने यह देखा तो उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी में उन्हें बिठाया और उनके गांव तक छोड़ा. गाड़ी से उतर कर बुजुर्ग महिला DSP को किराए के तौर पर ₹10 देने लगी तो वहां मौजूद सभी लोगों का दिल पसीज गया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ग्वालियर जिले के घाटीगांव DSP संतोष पटेल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने वीडियो शेयर करते हुए उनकी बहुत तारीफ की. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और होली के दिन डीएसपी ने यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था. इस वीडियो में पुलिस अधिकारी ने मिसाल पेश करते हुए राह चल रहे बुजुर्ग दंपति को अपनी सरकारी गाड़ी में ना सिर्फ बिठाया बल्कि उन्हें उनके घर तक भी पहुंचाया.

मां जी ₹20 छोर में बांध रही थी और हमें दुआएं दे रही थी

डीएसपी संतोष पटेल ने बताया कि होली के दिन वाहन नहीं चलते और एक बुजुर्ग दंपति हाईवे किनारे पैदल चल रहे थे. आगे उन्होंने बताया कि उस समय बारिश में ओले गिर रहे थे इसलिए इंसान होने के नाते उनका जो फर्ज बनता था, उन्होंने उसे निभाने की कोशिश की. जब मां ने धोती के छोर से 10 का नोट और 10 का सिक्का किराए के रूप में देना चाहा तो हमने उन्हें मिठाई खिलाई. मां जी ₹20 छोर में बांध रही थी और हमें दुआएं दे रही थी तब ऐसा लग रहा था कि यही हमारे लिए होली की शुभकामनाएं हैं.

पक्षी हो या हेलीकॉप्टर पंखों के दम पर ही आसमान में उड़ान भरते हैं

“आज महिला दिवस भी है महिला को अंग्रेजी में WOMEN कहते हैं जिसे कमजोर विचारधारा वाले लोग weakness of the men अर्थात आदमी का कमजोर पक्ष-महिला कहते हैं लेकिन मेरे अनुसार Women का मतलब wings of men अर्थात आदमी के पंख होती हैं. यही नहीं बल्कि पक्षी हो या हेलीकॉप्टर पंखों के दम पर ही आसमान में उड़ान भरते हैं. जिनके पीछे किसी सशक्त महिला का हाथ होता है, वह लोग महान बनते हैं. हमारी भारतीय नारी की खासियत है कि उसमें कोई ऐब नहीं होते. उन्हें गांजा पीते, तंबाकू मलते, बीड़ी जलाते, नशा करते नहीं देखा होगा. वह सिर्फ अपने परिवार व समाज के संस्कारों को संझो कर रखती हैं. और ऐसी मां बहन बेटी को मैं प्रणाम करता हूं.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने लिखा “मददगार बनी खाकी… होली के दिन वाहन नहीं चलने से एक बुजुर्ग दंपत्ति हाईवे पर पैदल चल रहे थे तभी वहां से गुजर रहे डीएसपी संतोष पटेल ने उन्हें अपने वाहन में बैठाया और उनके गांव तक पहुंचाया.”

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब संतोष पटेल की चर्चा हो रही है. हाल ही में पुलिस अधिकारी ने अपनी मां के साथ बातचीत का वीडियो शेयर किया था, जिसने सभी का दिल छू लिया. इस वीडियो में पुलिस अधिकारी की मां खेत में काम करते हुए नजर आईं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button