Odisha News

Metro News: अब मेट्रो में भी भेज सकेंगे सामान और पार्सल, भारत में सबसे पहले यहाँ शुरू हुई सेवा

कोलकात्ता, Metro News :- यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा को लगातार बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोलकाता मेट्रो द्वारा लोगों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. बता दें कि भारत में पहली बार कोलकाता मेट्रो रेल पार्सल पिकअप और ड्रॉपबॉक्स सेवा प्रदान करने जा रही है. अक्सर देखा जाता है की व्यस्तता के कारण कई लोगों के पास किसी पार्सल को छोड़ने के लिए कूरियर ऑफिस जाने का समय नहीं होता है लेकिन उनमें से अधिकांश प्रतिदिन मेट्रो रेल से अपने ऑफिस आते जाते हैं लेकिन अब से पार्सल डिस्पेचर पिकअप के लिए कोलकाता मेट्रो के यात्रियों को किसी भी कूरियर सेवा काउंटर पर जाने की जरूरत महसूस नहीं होगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सियालदह मेट्रो स्टेशन पर हुआ है इस बूथ का निर्माण

जानकारी के मुताबिक, कोलकाता मेट्रो रेल द्वारा स्टेशन पर पार्सल पिकअप और ड्रॉप ऑफ के लिए बूथ का निर्माण किया जाएगा. इन बूथ पर आप अपना Parcel आसानी से छोड़ सकते हैं अथवा पिक कर सकते हैं. कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी के हाथों सोमवार को सियालदह मेट्रो स्टेशन पर पिकअप एंड ड्रॉप ऑफ पार्सल सुविधा के उद्घाटन का शुभ कार्य किया गया.

यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में है लोकप्रिय

कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा यह भी कहा गया है कि यात्रियों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए इन सुविधाओं को दूसरे स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा. कोलकाता मेट्रो रेल प्राधिकरण द्वारा यह दावा किया गया है यह पिक एंड ड्रॉप सर्विस सुविधा (PUDO) यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के मेट्रो स्टेशन पर बहुत ही आम और लोकप्रिय है.

कई स्टेशनों पर इस तरह के बनाए जाएगे पार्सल बूथ

जानकारी के मुताबिक, सियालदह मेट्रो स्टेशन पर उपनगरीय जिलों के यात्रियों का आवागमन लगा ही रहता है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग इस काउंटर सर्विस का लाभ उठा सकेंगे, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही दूरदराज के इलाकों के रहने वाले यात्री भी इन सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि यदि यह योजना सफलता प्राप्त करती है तो हम भविष्य में कोलकाता मेट्रो रेल के तहत कई स्टेशनों पर इस तरह के पार्सल बूथ बनाएंगे.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button