Odisha Train Accident: ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, 233 से अधिक लोगों की मौत
बालासोर, ओडिशा :- ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के करीब एक एक्सप्रेस ट्रेन Crash हो गई (Odisha Train Accident). टीमों को घटनास्थल पर तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजा जा चुका है. बालासोर में किसी भी जरूरी व्यवस्था करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचने या State Level पर किसी मदद की जरूरत होने पर कलेक्टर को निर्देश दिया गया है कि वह SRC को अवगत कर दे.
कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर
बालासोर के बहानागा इलाके से खबर आई है कि वहां आज शाम कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टकराव हो गया. इसकी वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस के लगभग 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में काफी यात्री घायल भी हो चुके हैं. पुलिस रेलवे और स्थानीय अधिकारियों ने बचाव अभियान के लिए टीमों को रवाना कर दिया है.
हादसे में यात्रियों को लगी भीषण चोट
जानकारी के अनुसार कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्नई की ओर जा रही थी. बालेश्वर से यह ट्रेन शाम में 6:32 पर चली थी. 7:32 पर इस ट्रेन को भद्रक रेलवे स्टेशन तक पहुंचना था परंतु पहुंचने से पहले ही यह भयंकर हादसा हो गया. हादसे में यात्रियों को भीषण चोट लगने की खबर सामने आ रही है.
60 एम्बुलेंस को घटनास्थल पर बचाव अभियान के लिए किया रवाना
अतिरिक्त डीएमईटी से पता चला है कि उन्होंने 60 Ambulance को घटनास्थल पर बचाव अभियान के लिए भेज दिया है. घायल यात्रियों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करने की शुरुआत कर दी गई है. संभावना है कि कुछ घायल यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के लिए भी भेजा जाएगा.