Punjab News

Bathinda Military Station Firing: पकड़ा गया बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग का आरोपी, 4 जवानों की हत्या में हुआ बड़ा खुलासा

भटिंडा, Bathinda Military Station Firing :- भटिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग में 4 जवानों की हत्या में अब कई नई चीजें सामने आई है. सेना और पंजाब पुलिस के अधिकारियों के द्वारा Joint Press Conference करते हुए घटना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. उन्होंने बताया कि सेना के जवान देसाई मोहन ने ही इंसास राइफल के द्वारा चारों जवानों को मौत के घाट उतार दिया था. इस संबंध में 17 अप्रैल, सोमवार को घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि, चारों जवानों की हत्या के पीछे उनका निजी कारण बताया जा रहा है. आरोपी जवान की निशानदेही पर 8 कारतूस भी बरामद किए गए हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपनी बंदूक सीवरेज के गड्ढे में फेंक दी थी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

निजी रंजिशों के चलते दिया गया घटना को अंजाम

दक्षिणी पश्चिमी कमान मुख्यालय द्वारा एक बयान दिया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ करने पर आर्टिलरी यूनिट के गनर देसाई मोहन ने पुलिस के सामने इनसांस रायफल चोरी करने और अपने चारों सहयोगियों की हत्या करने में खुद का बड़ा हाथ होने की बात को कबूल कर लिया है. प्रारंभिक जांच के दौरान संकेत मिला है कि यहां निजी रंजिशौ के चलते घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और आगे की जानकारी प्राप्त की जा रही है. घटना के दिन सेना ने आतंकी एंगल से मना कर दिया था. बयान में भी एक बार फिर से आतंकी साजिश की संभावना होने से मना किया गया है.

ऐसे दिया घटना को अंजाम?

जानकारी के मुताबिक, देसाई मोहन की सभी जवानों के साथ निजी दुश्मनी थी. सभी जवान एक ही यूनिट के हैं. आरोपी आंध्र प्रदेश राज्य से संबंध रखता है और 2019 में भर्ती हुआ था. आरोपी ने अपने कबूल नामी में कहा है कि उसने सुबह 9 अप्रैल 2023 को भरी हुई मैगजीन के साथ इंसास राइफल को चुरा लिया था. इसके पश्चात उसने सभी हथियारों को छुपा दिया. 12 अप्रैल की सुबह उसकी ड्यूटी संतरी पर थी. सुबह 4:30 बजे के आसपास उसने छिपाए हुए हथियारों को निकाल लिया और इन हथियारों को लेकर वह पहली मंजिल पर चला गया. वहां सो रहे चारों जवानों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके पश्चात उसने हथियार को सीवरेज के गड्ढे में फेंक दिया. जांच करने पर हथियार और अतिरिक्त गोलियों को सीवरेज से निकाल लिया गया है. हत्या के बाद देसाई ने फर्जी कहानी बनाकर गुमराह करने की कोशिश भी की थी.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button