Internal News: विदेशी सरकार के नए फरमान से सैंकड़ों भारतीय छात्रों को भेजा जाएगा घर, पंजाब- हरियाणा में मचा हड़कंप
नई दिल्ली :- भारत छोड़ कनाडा में पढ़ रहे 700 छात्रों को वापस भेजा जा रहा है. कनाडा सरकार ने छात्रों पर फर्जी ऑफर लेटर के माध्यम से आने और Admission लेने का आरोप लगाया है. Indian Students का मानना है कि वो झूठे गिरोह का शिकार हुए हैं. फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब 700 भारतीय छात्रों ने परमानेंट निवास के लिए आवेदन किया था और फर्जी दस्तावेज के चलते इन स्टूडेंट्स को एडमिशन देने से इंकार कर दिया गया था और इसी के चलते Canada Government ने इन्हें वापस भेजने का फैसला कर लिया है.
पंजाब सरकार के मंत्री ने लगाई केंद्रीय विदेश मंत्री से मदद की गुहार
700 भारतीय छात्र छात्राओं के Deportation की खबर को सुनने के बाद Punjab Government के मंत्री ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है .कुलदीप सिंह धालीवाल पंजाब के NRI मामलों के मंत्री हैं. उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले को लेकर गुहार लगाई है. और साथ ही उनसे मिलने के लिए समय भी मांगा है.
डिपोर्टेशन होने से रोकने की गुजारिश में लिखा पत्र
उन्होंने एक पत्र लिखा जिसमे बताया गया कि वो 700 छात्र निर्दोष है वह सब एक फर्जीवाड़े के शिकार है. पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह ने कहा कि अगर आप इस मामले को कनाडा के उच्चायोग और संबंधित एजेंसियों के साथ इस मामले पर वार्तालाप करते है, तो मुझे खुशी होगी और मैं आपका आभारी रहूंगा इन छात्रों का डिपोर्टेशन होने से रोका जाना चाहिए और उनको वर्क वीजा दिया जाना चाइए.