Punjab News

देखे वीडियो: चेहरे पर बनाया ‘Tiranga’ तो Golden Temple में नहीं मिली एंट्री, स्टाफ बोला- यह India नहीं Punjab है

अमृतसर :- हाल ही में एक वीडियो Internet पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पंजाब के अमृतसर में स्थित Golden Temple में एक लड़की को गुरुद्वारा में कथित तौर पर अंदर नहीं जाने दिया गया. इसका कारण उसके चेहरे पर बना तिरंगे वाला Paint Tattoo बताया जा रहा है. लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गुरुद्वारे के एक Staff ने उससे बुरा व्यवहार किया और उसे गुरुद्वारे के अंदर जाने की Permission नहीं दी. इस पर उन्होंने कहा कि ‘यह इंडिया नहीं पंजाब है.’ इस विवाद के चलते आरोपी पक्ष के द्वारा Video Record किया जा रहा था जो कि अब सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

गुरुद्वारे के Staff ने कहा, ‘यह इंडिया नहीं पंजाब है’

बता दें कि, सोशल मीडिया पर यह वायरल क्लिप सिर्फ 40 सेकंड की है. इस वीडियो में रात का समय दिखाई दे रहा है. वीडियो की शुरुआत में गुरुद्वारा परिसर में एक महिला का चेहरा नजर आता है जिसके दोनों गालों पर तिरंगे वाला Paint Tattoo बनवाया हुआ है. वह लड़की इसके बाद किसी व्यक्ति के साथ गुरुद्वारे के स्टाफ के पास जाती हैं. वहां पर पहुंचकर वह आदमी जो लड़की के साथ जाता है वह कहता है ‘हां जी, सरदार जी… आप इस गुड़िया को अंदर क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? आपने इससे क्या कहा है?’ कर्मचारी का सामने से जवाब आया कि ‘यह चेहरे पर Flag जो बना हुआ है. शख्स ने फिर सवाल किया और कहा ‘कि क्या यह इंडिया नहीं है ?’ कर्मचारी ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह पंजाब है. नहीं है… यह पंजाब है.’ कर्मचारी के यह उत्तर देने पर दोनों पक्षों में वाद विवाद होने लगा और बहस ने जोरदार गरमा- गरम माहौल पकड़ लिया.

गुरुद्वारे में भी कुछ मर्यादाओं को करना पड़ता है पालन : महासचिव ग्रेवाल

बता दे कि, सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी और महासचिव गुरुचरण सिंह ग्रेवाल द्वारा इस बारे में समाचार एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया गया है कि ‘हमारा धर्म सभी का आदर सम्मान करता है. हमारे यहां किसी के आने पर कोई बंदिश नहीं लगाई गई है. किसी को भी अंदर जाने से नहीं रोका जाता है, लेकिन हम यह साफ – साफ कहते हैं कि गुरुद्वारे में भी कुछ मर्यादाओं का पालन करना पड़ता है.

SGPC के महासचिव ने ‘Damage Control’ कर मांगी माफी

बकौल ग्रेवाल ने आगे बताया कि, ” महिला के चेहरे पर झंडा बना हुआ था पर वह हमारा राष्ट्रीय झंडा नहीं था. भारत में कई और पार्टियां भी है, वह उनका झंडा भी हो सकता है. इस बात को इतना बड़ा विवाद पता नहीं क्यों बनाया जा रहा है. झंडे में अशोक चक्र नहीं था. हमें किसी प्रकार की बहस नहीं करनी है. कर्मचारी को उकसाए जाने के बाद उसने ऐसा व्यवहार किया है. फिर भी मैं हमारी गलती मान कर माफी मांगता हूं. हमारा यही प्रयास रहता है कि यहां जो कोई भी आए हम उसका पूरे मन से आदर सत्कार करें.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button