Delhi Mumbai Expressway: अब एक्सप्रेस वे पर NHAI ने लागू किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम, जरा सी चूक करने पर सेकंडों में कटेगा चालान
अलवर, राजस्थान :- अब से Delhi Mumbai Expressway पर नियम तोड़ने से पहले एक बार जरूर सोच लें क्योंकि जुलाई के पहले सप्ताह से NHAI हाईवे पर Artificial Intelligence सिस्टम की शुरुआत करने वाली है. इस सिस्टम के जरिए NHAI एक्सप्रेसवे पर चलने वाली सभी गाड़ियों पर नजर रखेगा. इसके लिए कंट्रोल रूम का निर्माण हरियाणा क्षेत्र में किया जाएगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी एक-एक कंट्रोल रूम का निर्माण किया जाएगा. AI सिस्टम के लिए एक्सप्रेस वे पर कैमरों को लगाया जा चुका है.
1 लाख से ज्यादा वाहन तोड़ चुके हैं अब तक ट्रैफिक नियम
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 220 किलोमीटर लंबे हिस्से को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी के महीने में आम लोगों के लिए खोला था. इस हिस्से के खुलने के बाद इस पर हर दिन 11 हजार से भी ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं. सूत्रों के अनुसार लगभग 1 लाख से ज्यादा वाहनों के द्वारा अब तक ट्रैफिक नियमों को तोड़ा जा चुका है. बता दें कि एक्सप्रेस वे पर वाहनों के लिए अधिकतम रफ़्तार 120 किमी प्रति घंटा तय की गई है. परंतु फिर भी लोग 200 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा स्पीड पर गाड़ी चलाते हैं.
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की हो पाएगी आसानी से पहचान
कुछ लोग एक्सप्रेस वे पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं. एक्सप्रेस वे पर बाइक, ट्रैक्टर और थ्री व्हीलर वाहनों को चलाने के लिए मना किया हुआ है. फिर भी लोग एक्सप्रेस वे पर बाइक तो चलाते ही हैं साथ में कुछ स्टंट भी करके दिखाते हैं. परंतु अब लोगों को इन नियमों को तोड़ने में कठिनाइयां सामने आएंगी. क्योंकि अब NHAI देश के सबसे ज्यादा आधुनिक एक्सप्रेस वे पर AI सिस्टम की शुरुआत करने वाला है. इस तकनीक के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों की आसानी से पहचान हो जाएगी.
AI सिस्टम के जरिये पुलिस तक पहुंचेगी सारी जानकारी
अब से एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों की पहचान ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा Artificial Intelligence के जरिए तुरंत हो जाएगी. AI सिस्टम के जरिए पुलिस के पास फोटो और वीडियो समेत वाहन से जुड़ी जानकारी आ जाएगी. जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के पास चालान भेजा जाएगा.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को कारों, ट्रकों ऑन तथा बाहरी वाहनों के लिए शुरू किया गया है परंतु फिर भी वहां पर लोग दो पहिया और ऑटो चलाते हैं.
हर 75 किमी पर CCTC कैमरे लगवाए
NHAI के एक अधिकारी का कहना है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हर 75 किलोमीटर की दूरी पर CCTV लगवा दिया है. इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर सोहना के अलीपुर में बनाया गया है. वहीं से एक्सप्रेसवे पर नजर रखी जाएगी.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के PD मुकेश कुमार मीणा ने बताया है कि काफी हद तक CCTV कैमरे लगाने का काम हो चुका है और AI सिस्टम की शुरुआत जुलाई में हो जाएगी. अनुमान है कि इसके बाद एक्सप्रेस वे पर होने वाले Accidents में भी कटौती होगी.
अनाउंसमेंट सिस्टम का भी हुआ इंतज़ाम
NHAI के अधिकारियों का कहना है कि यह Technology पूरी तरह से कैमरे पर आधारित है और कैमरे खुद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों की पहचान करके यह जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंचाएंगे. कंट्रोल रूम से एक्सप्रेस वे की निगरानी की जाएगी. इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर Announcement System का भी इंतजाम किया गया है. इसके जरिए कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी लोगों तक सूचनाएं पहुंचा पाएंगे. इसके अलावा कर्मचारी कंट्रोल रूम में बैठकर लोगों से बात भी कर पाएंगे. इसके लिए एक्सप्रेस वे पर Automatic Device लगाए गए हैं.