Rajasthan News

Rajasthan News: पत्नी को भरण पोषण के लिए देने पति लाया 7 बोरियों में 55000 के सिक्के, कोर्ट बोली गिनवाओ

जयपुर, राजस्थान :- जयपुर की कोर्ट में एक बहुत ही अजीबोगरीब किस्सा देखने को मिला है. कोर्ट में एक शख्स 55000 के सिक्के 7 बोरियों में भरकर ले आया. शख्स को यह रकम अपनी पत्नी को कोर्ट के Order पर बतौर Maintenance देनी थी सिक्कों की बोरियां देखकर पत्नी ने नाराज होकर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा दिया. लेकिन पति ने जवाब में उसे भारत की वैध मुद्रा बताते हुए स्वीकार करने के लिए कहा. पता चला है कि यह सिक्के जिन बोरियों में भरे हुए थे उनका वजन 280 किलो के लगभग था. कोर्ट ने स्वीकार करते हुए शख्स को सिक्कों की गिनती करके 1-1 हजार की थैलियां बनाकर पत्नी को देने के लिए कहा. अब केस की अगली सुनवाई की तारीख 26 जून तय कर दी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

शादी के तीन साल में ही हो गई थी झगड़ों की शुरुआत

अजीबोगरीब अंदाज में सिक्के देने वाले शख्स का नाम दशरथ कुमावत है. दशरथ के वकील रमन गुप्ता से पता चला है कि इन दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी. इनकी पत्नी का नाम सीमा कुमावत है. उन्होंने बताया कि शादी के तीन-चार साल बाद ही इन दोनों के आपसी झगड़े शुरू होने लगे थे जिसकी वजह से युवक ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगा दी.

11 महीने से Maintenance की राशि नहीं दे रहा था दशरथ

अर्जी लगाने के बाद कोर्ट ने युवक को पत्नी के भरण-पोषण के लिए हर महीने 5000 की राशि देने का आदेश दिया. वकील ने बताया कि दशरथ अपनी पत्नी को 11 महीने से Maintenance की राशि नहीं दे रहा था. इसके बाद कोर्ट की तरफ से दशरथ के खिलाफ वसूली वारंट जारी कर दिया गया. इतना होने के बाद भी रकम न देने पर कोर्ट के आदेश के अनुसार गिरफ्तारी वारंट के तहत पुलिस ने दशरथ को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर दिया.

इन सिक्कों को गिनने में लग जाएंगे 10 दिन

गिरफ्तारी के बाद पैसे चुकाने पर जमानत दे दी गई. दूसरी तरफ पत्नी सीमा कुमावत के वकील राम प्रकाश कुमावत ने कहा कि इन सिक्कों को गिनने में ही 10 दिन लग जाएंगे. Maintenance की 26 महीने की बकाया रकम दशरथ को अपनी पत्नी सीमा कुमावत को देनी है. इसमें से पत्नी की तरफ से 11 महीने की रकम वसूली की कोर्ट में अर्जी लगाई गई. इस आवेदन के बाद पति ने 55000 की राशि अपनी पत्नी सीमा कुमावत को देने के लिए कोर्ट में जमा किये. अब जो 15 महीने की बकाया राशि दशरथ को देनी है उसके लिए पत्नी सीमा कुमावत की तरफ से कुल 75000 की रकम वसूली के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई जाएगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button