Rajasthan New Districts: सीएम गहलोत का चुनावी दांव, राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा
राजस्थान :- राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है, उन्होंने राज्य में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया है. आपको बता दें, कि राजस्थान में पहले 33 जिले थे. लेकिन, इस घोषणा के बाद अब जिलों की संख्या बढ़कर 52 हो जाएगी. विधानसभा में यह घोषणा करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा है, कि हमें लंबे समय से राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांग मिल रही थी. इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था, और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है. जिन्होंने कहा रिपोर्ट के बाद राज्य में नए जिलों के गठन का फैसला किया गया है. इस फैसले के बाद राजस्थान में 52 जिले और 10 संभाग हो जाएंगे.
यह होंगे 19 नए जिले
सीएम गहलोत ने जिन 19 नए जिलों के बनाने की घोषणा की है, उनमें यह जिले शामिल है जैसे अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, दूदू, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जयपुर पूर्व, जयपुर पश्चिम, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपुतली, खैरतल, बहरोड़, नीमकाथाना, सांचौर, फलोदी, सलूंबर, शाहपुरा शामिल है. सरकार इन जिलों को विकार 2000 करोड रुपए में करेगी.
बदल सकते हैं चुनावी समीकरण
राजस्थान में नए जिलों की घोषणा को कांग्रेस सरकार के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है, नए जिलों के गठन के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी समीकरणों में बदलाव देखने को मिलेगा. आपको बता दें राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले कांग्रेस और भाजपा अपनी अपनी तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस के लिए यह राज्य प्रतिष्ठा का भी सवाल बन गया है.
AIMIM की भी हो सकते हैं एंट्री
राजस्थान में सीधी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है. हालांकि, अन्य पार्टियों को एंट्री से यहां चुनावी जंग काफी रोचक होती नजर आ रही है. खबरों की मानें तो राजस्थान के विधानसभा चुनाव में AIMIM भी हाथ आजमा सकती है. पार्टी यहां 30 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.