Rajasthan News: महिलाओं के लिए इस राज्य ने पेश की बड़ी योजना, रोडवेज की सभी बसों में लगेगा आधा किराया
राजस्थान :- राजस्थान के सीएम गहलोत ने राजस्थान की महिलाओं को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. गहलोत Government ने कहा है कि अब से महिला यात्रियों को रोडवेज की सभी बस में यात्रा करने पर केवल आधा किराया देना होगा. इसके बारे में राज्य सरकार ने गुरुवार को घोषणा की है.
महिलाओं को देना होगा 50 फ़ीसदी किराया
अशोक गहलोत ने प्रस्ताव जारी किया है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सभी बसों में अब महिलाओं और बालिकाओं को केवल 50 फ़ीसदी किराया देना होगा. इससे पहले भी महिलाओं और बालिकाओं को सरकारी Buses में किराए पर छूट दी जाती थी. लेकिन अभी तक केवल तीस फीसदी ही छूट दी जाती थी लेकिन अब इसको बढ़ा कर 50 फ़ीसदी कर दिया गया है.
25 मई को की थी घोषणा
25 May को जयपुर में लगे सिंधी कैंप में गहलोत ने घोषणा की है कि अब से जयपुर में स्थित सभी रोडवेज बसों में इस नए नियम को लागू किया जाएगा. इससे पहले सरकार ने यहां उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण करने के लिए Girls को बस का किराया न देने की घोषणा की थी.