Diesel Price: Reliance ने पेट्रोल पंप खोल मचाई धूम, इतने रुपये सस्ता दे रहा है डीजल
कोटा :- हाल ही में रिलायंस पेट्रोल पंप ने देशभर में Diesel पर एक रूपये की छूट दी है. कहा जा रहा है कि यह छूट प्रमोशन के लिए दी जा रही है. जिससे ग्राहक काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा है कि बेशक छूट के नाम पर ही सही लेकिन अन्य कंपनियों को भी अपने ग्राहकों को लाभ देना चाहिए.
देश भर में होने चाहिए एक समान दाम
रिलायंस के द्वारा दी जाने वाली इस प्रमोशनल छूट पर ग्राहकों का कहना है कि रिलायंस की तरह अन्य तेल कंपनियों को भी अपने ग्राहकों को राहत प्रदान करनी चाहिए. इस छूट पर कार चालक अशोक चांदना ने कहा है कि निजी कंपनी ने भी दाम कम कर दिए हैं और अब सरकारी कंपनियों को भी डीजल के दाम कम करने चाहिए. इससे यह साफ नजर आ रहा है कि सरकारी कंपनियां मुनाफे में है. बता दें कि रिलायंस पेट्रोल पंप ने देशभर में Diesel पर 1 रूपए छूट देने की घोषणा की है
ट्रक चालकों की इस विषय पर सकारात्मक राय
बता दे कि इस विषय पर ट्रक चालक अरबाज का कहना है कि कोटा से कन्याकुमारी की तरफ ट्रक चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनके ट्रक का फ्यूल टैंक करीब 350 लीटर का है. इसलिए वे एक बार में यहां से डीजल ले जाते हैं और इस दाम पर डीजल भरवाने में उन्हें भारी बचत मिल रही है. उनका कहना है कि यदि पूरे रास्ते में उन्हें इसी दाम पर डीजल मिले तो उन्हें काफी बचत हो जाएगी. उन्होंने कहा है कि उन्हें एक ट्रिप में करीब पांच हज़ार की बचत मिल जाएगी. इसलिए वे चाहते हैं कि देशभर में पेट्रोल डीजल समान दर पर उपलब्ध होना चाहिए.
Diesel के दाम कम होकर हुए 92.24 रूपये प्रति लीटर
झालावाड़ रोड स्थित रिलायंस के पेट्रोल पंप के डीलर अमन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रिलायंस कंपनी ने हाल ही में डीजल पर एक रूपये की छूट दी है. जिससे डीजल के दाम कम होकर 92.24 हो गए है. उन्होंने बताया है कि जब क्रूड ऑयल के दाम ज्यादा थे तो कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था जिसकी भरपाई करने के लिए उन्होंने डीजल के दामों में एक रूपये की बढ़ोतरी कर दी थी. ऐसे हालातों में पूरे 1 साल तक बिक्री ना के बराबर थी. इसके बाद जब क्रूड के दाम कम हो गए तो रिलायंस कंपनी ने अन्य सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप के बराबर ही कीमत कर दी थी और अब उन्होंने 15 मई से अगले 2 महीनों के लिए दाम में एक रूपये की कमी कर दी है.