Social Alert: अगर इन फोटो और वीडियो को किया लाइक और शेयर तो पड़ सकते हैं लेने के देने, 2000 अब तक खा चुके जेल की हवा
राजस्थान :- काफी सारे लोग हैं जो अपनी Post पर लाइक पाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं और बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको Reels पर Like करना अच्छा लगता है. लेकिन अगर आप भी Reels पर लाइक करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. सोशल मीडिया चलने वाले करीब हजार युवाओं को इस साल Police ने तीन महीने के लिए अंदर किया है. इनमें से 600 लोग जयपुर के हैं. सभी ने कम से कम 1 दिन हवालात में जरूर बिताया है. Social Media पर इन लोगों ने गैंगस्टर को फॉलो किया था और उनकी फोटो और वीडियो को लाइक और शेयर भी किया था. राजस्थान पुलिस ने साल की शुरुआत में ऐसा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही थी. उसके बाद जिन लोगों ने गैंगस्टर को Follow किया या लाइक किया उन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कई युवाओं को किया गया गिरफ्तार
डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि गैंगस्टर को फॉलो करने वाले कई युवा भी धीरे-धीरे अपराध करना शुरू कर देते हैं. वो भी गैंगस्टर की लाइफ स्टाइल को फॉलो करते हैं और उनका करियर और परिवार खराब हो जाता है. सबसे बड़ी बात इन गैंगस्टर को ऐसा करने के बाद ख्याति मिलती है और पहले से भी ज्यादा अपराध करने लग जाते हैं. जब से ये अभियान चलाया है उसके बाद काफी सारे गैंगस्टर को पकड़ा गया है और उनको Follow करने वाले लोगों को भी पकड़ लिया गया है. ऐसा करने से गैंगस्टर की संख्या कम हो रही है.
गैंगस्टर को फॉलो करने पर मिल सकती है सजा
राजस्थान में काफी सारे युवा हैं जो गैंगस्टर को फॉलो करते हैं और उनकी फोटो और वीडियो को भी लाइक करते हैं. काफी सारे अपराधी गैंगस्टर को अपना आइडल भी मानते हैं. राज्य सरकार ने जिन बदमाशों की फोटो लाइक शेयर करने पर फरमान जारी किया उनके नाम अनमोल, रोहत गोदारा, ऋतिक बॉक्सर आदि हैं. कुछ को पकड़ कर पुलिस ने जेल के अंदर बंद कर दिया है और कुछ अभी फरार हो गए हैं.