Viral Video: पति फोन पर कर रहा था बात, तभी दुल्हन ने देसी अंदाज में खाया गुटखा तो देखते रह गए लोग
राजस्थान :- आए दिन सोशल मीडिया पर काफी सारे Video Viral होते रहते हैं. लड़कियों को अपनी शादी का वीडियो बनाकर Social Media पर अपलोड करना काफी अच्छा लगता है. कुछ समय पहले भी सोशल मीडिया पर एक दुल्हन ने तैयार होकर Pushups लगाकर एक वीडियो Upload किया था, जिसे देखकर लोगों को काफी हैरानी हुई थी. हाल ही में भी एक नव विवाहित जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों को काफी हैरानी हो रही है की दुल्हन भी ऐसा कुछ कर सकती है. आईए जानते हैं क्या है वीडियो का राज.
शादी के समय दुल्हन ने खाया गुटका
आप सब लोगों ने मर्दों को तो गुटखा चबाते खूब देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी दुल्हन को भी गुटखा खाते हुए देखा है. जी हां, हाल ही में Internet पर एक वीडियो खूब Viral हो रहा है जिसमें एक दुल्हन गुटखा खा रही है. पान मसाला खाना सभी की सेहत के लिए हानिकारक होता है. दुल्हन को पान मसाला खाते देख लोगों को अपनी हंसी पर Control नहीं हो रहा है. वायरल हुई वीडियो राजस्थान के बारां का है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि काफी सारे जोड़ों की शादी हो रही है और उसके बाद एक जोड़ा घर जाने की तैयारी में है, तभी दूल्हा फोन पर बात करने लगता है और दुल्हन हाथ में गुटका निकाल कर उसमें जर्दा मिक्स कर के अपने पति के सामने ही खाने लगती है.
View this post on Instagram
चार लाख से भी ज्यादा मिले व्यूज
वायरल हुआ वीडियो केवल 15 सेकंड का है. यह वीडियो 22 May को रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें 2,222 जोड़ों की शादियां हुई थी. शादी के इस आयोजन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है. इस वीडियो को आशीष जैन ने पोस्ट किया है और साथ में लिखा है माहौल तो तगड़ा ही रहा बारां वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन का. अभी तक इस वीडियो को 4 लाख से भी ज्यादा Views और 1800 से भी ज्यादा Likes मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है की दुल्हन के बेस में यह लड़का दिखाई पड़ता है. वहीं दूसरे ने लिखा बोलो जुबा केसरी. देखते ही देखते यह वीडियो काफी सारे प्लेटफार्म पर भी वायरल हो रहा है.