ये बकरों का जोड़ा बना आकर्षण का मुख्य केंद्र, दोनों कानों में अरबी में लिखा है अल्लाह
नई दिल्ली :- मिहींपुरवा विकासखंड की कारीकोट ग्राम पंचायत के मजरा राजारामताडा में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक अद्भुत बकरों का जोड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस बकरे के जोड़े के कान के दोनों छोर पर अरबी Language में अल्लाह मोहम्मद लिखा हुआ है. Social Media पर इन दोनों बकरों की Picture काफी तेजी से वायरल हो रही है.
Social Media पर बकरे की फोटो हुई वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक बकरे के जोड़े के दोनों कानों पर अल्लाह मोहम्मद लिखा हुआ है. बकरीद का त्यौहार पास होने के कारण मुस्लिम समाज के लोग इन बकरों की मुंह मांगी कीमत देते हैं. ऐसे में एक मालकिन ने बताया कि उनके बकरे 3 Months के थे. उनके बकरों पर राह से गुजरते हुए एक मुस्लिम समाज के युवक की नजर पड़ी. तब उस युवक ने उन बकरों के कान पकड़ कर देखा तो दोनों बकरों के कार के छोर पर अल्लाह मोहम्मद लिखा हुआ था. तब उस व्यक्ति ने बताया तो उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया. जैसे-जैसे बकरे बड़े होने लगे तो उनके कानों पर लिखा अल्लाह मुहम्मद और भी स्पष्ट दिखाई देने लगा. तब उन्होंने कई मुस्लिम धर्म के जानकारों को बुलाया और इसकी हकीकत जानकर कि दो बकरों के कान पर अल्लाह मोहम्मद लिखा हुआ देखकर दंग रह गए.
बकरे के कान पर लिखा है अल्लाह मोहम्मद
बकरों की Mistress सीमा ने बताया कि शुरू में इन बकरों की कीमत 1500 रुपए लग रही थी. वहीं अब इनकी कीमत पढ़कर 20000 से ₹25000 हो गई है. अभी यह बकरे बड़े हो गए हैं और इनका वजन भी 40-45 किलो है. बकरों की मालकिन एक गरीब महिला है. इसलिए उन्होंने कहा कि ऊपर वाले ने उनकी आर्थिक तंगी को खत्म करने के लिए भी इन बकरों को मेरे पास भेजा है. बकरे के कान को देखने के लिए खान का हक ए बाबा हुजूर के खादिम फरमान अली कादरी को भी बुलाया गया था. तब उन्होंने बकरे के कानों को देखा तो उन्होंने बताया कि हां सच में बकरे के कान पर अल्लाह मोहम्मद दिखाई दे रहा है.