अजब- ग़ज़ब: दो दांत के साथ जन्मा नवजात, हॉस्पिटल में देखने वालो की लगी भीड़
उत्तर प्रदेश :- मुजफ्फरपुर जिले के RDJM मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक नवजात शिशु ने दो दांतों के साथ जन्म लिया है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर के कर्जा (रेवा रोड) की रहने वाली प्रियंका ने बच्चे को जन्म दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. बता दे कि जन्म के बाद बच्चे को पांच से छह महीने में दांत निकलता है.
मां और बच्चे दोनों स्वस्थ
नवजात शिशु के जन्म में दो दांत देखकर लोग चौंक गए, RDJM मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्चे की मां प्रेग्नेंसी के 9 महीने से तकरीबन दो सप्ताह ज़्यादा थी. इसलिए जन्म से पहले बच्चे के दिल की धड़कनें नहीं मिल पाईं. इमरजेंसी में बच्चे का जन्म कराना पड़ा, जन्म के बाद ही बच्चे को दो दांत दिखाई दिए, जो हर सौ बच्चों में से एक है. डॉक्टर कुमार गौरव ने बताया कि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. जन्म लेने के बाद भी बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ रहता है.
अधिक कैल्सियम का सेवन
वन इंडिया हिंदी के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार ने खास बातचीत में बताया कि नवजात शिशुओं में दांत क्यों होते हैं? महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान अधिक कैल्सियम का सेवन करने से ऐसे परिणाम हो सकते हैं. उनका दावा था कि जन्मजात दांतों की संभावना सिर्फ 0.5 प्रतिशत है. डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि सोतोस सिंड्रोम, पियरे रॉबिन सिंड्रोम, हॉलरमैन-स्ट्रेफ सिंड्रोम और एलिस-वैन क्रेवेल्ड सिंड्रोम के कारण नवजात शिशुओं में दांत होते हैं. यह दांत अक्सर पूरी तरह से विकसित दांतों की तरह जड़ों से जुड़े होते हैं.