Electricity Price Hike: आम जनता के लिए आई बुरी खबर, जून में इतने बढ़ जाएंगे बिजली के रेट
यूपी :- देश में हर रोज महंगाई बढ़ती जा रही है. कभी खाद्य पदार्थ के दामों में बढ़ोतरी होती है तो कभी Gas Cylinder के दाम में बढ़ोतरी की जाती है. हाल ही में खबर आई है कि यूपी में रहने वाले लोगों के लिए भी अब से बिजली के दाम बढ़ाए जाएंगे. नए Electricity टैरिफ (Electricity Tariff) ने ग्राहकों की विभिन्न श्रेणियों के लिए 23% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. शहरी घरेलू ग्राहकों के लिए निगम ने लगभग 18% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. आयोग ने 2018-19 से बिजली दरों में संशोधन नहीं किया था.
यूपी में बढ़ सकता है बिजली का दाम
बिजली विभाग ने यूपी में रहने वाल लोगों को दी एक बुरी खबर. सूत्रों की जानकारी से पता लगा है कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Electricity Regulatory Commission) जून के पहले हफ्ते में ही संशोधित बिजली दर की घोषणा कर सकता है. यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का कहना है कि नए बिजली टैरिफ ग्राहकों की विभिन्न श्रेणियों के लिए 23% तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. घरेलू ग्राहकों के लिए 18% की बढ़ोतरी की जा सकती है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
18 अप्रैल को हुई सुनवाई
यूपीईआरसी ने सभी वितरण कंपनियों की सुनवाई पूरी कर ली है. आखिरी सुनवाई 28 अप्रैल को नोएडा में हुई थी. सूत्रों के हिसाब से पता लगा है कि आयोगा विभिन्न डिस्कॉम को उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए सार्वजनिक आपत्तियों की एक रिपोर्ट भेजेगा. इसके बाद ही टैरिफ की घोषणा होगी. घोषणा से पहले ही धारकों की सभी टिप्पणियों को ध्यान में रखते हुए एक बार टैरिफ का विश्लेषण किया जाएगा.
लग सकता है एक महीना
आयोग उम्मीद के मुताबिक जून के पहले सप्ताह तक टैरिफ की घोषणा की जा सकती है. यूपीपीसीएल नेता विद्युत संयंत्रों की बढ़ती परिचालन लागत पर प्रकाश डाला है. कोयले की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से बिजली यूनिट चार्ज में भी इजाफा किया जाएगा. फिक्स चार्ज को भी 10 से बढ़ाकर 15 फीसदी किया जाएगा.