High Security Number Plate: गाड़ी रखने वालो को सरकार का तगड़ा झटका, अब भरना होगा दस हजार जुर्माना
उत्तर प्रदेश :- यदि आप भी नोएडा के रहने वाले हैं और आपने अपने वाहनों पर HHRP, High Security Number Plate नहीं लगवा रखी है तो आप पर कभी भी जुर्माना लग सकता है. परिवहन विभाग द्वारा इस संबंध में सख्ती बरतते हुए 5 जून से वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि नोएडा में अभी तक 40 प्रतिशत से अधिक वाहनों पर High Security Number Plate लगी हुई है. इस संबंध में पहली बार दोषी पाए जाने पर आपको ₹5000 का जुर्माना लग सकता है तो वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर आपको ₹10000 जुर्माने के रूप में भरने होंगे.
इतने वाहनों ने नहीं लगवाई HHRP
बता दें कि, अप्रैल 2019 से पहले सभी निजी वाहनों पर एचएसआरपी लगवानी अनिवार्य कर दी गई थी तो वहीं व्यवसायिक वाहनों पर HHRP की अनिवार्यता नवंबर 2021 में लागू की गई थी लेकिन फिर भी व्यवसायिक वाहनों में से लगभग 24000 वाहनों पर यह प्लेट नहीं लगवाई गई है तथा चार लाख के आसपास निजी वाहनों पर भी अभी एचएसआरपी नहीं लगवा रखी है.
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनवाना है काफी आसान
जानकारी के मुताबिक, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनवाना काफी आसान है. इसे बनवाने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट http://www.bookmyhsrp.com पर जाकर Book My HRSP पोर्टल के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. चार पहिया वाहनों के लिए लगभग ₹600 और दोपहिया वाहनों के लिए ₹400 का शुल्क भुगतान करना होगा. साथ ही आप अपने वाहनों की नंबर प्लेट को अपने घर पर भी मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको दोपहिया वाहनों के लिए 125 तथा चारपहिया वाहनों के लिए ₹250 अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इसके अलावा भी यदि आपको कोई समस्या आती है तो आप टोल फ्री नंबर 8929722201 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.