IPS Story: कृष्ण की दूसरी राधा बन गया था ये IG, 16 श्रृंगार करके जाते थे ड्यूटी
उत्तर प्रदेश :- एक आई जी कृष्ण की दूसरी राधा बनकर सोलह सिंगार करके ड्यूटी जाने लगा था. कृष्ण की भक्ति में लीन होते हुए तो आपने बहुत से भक्तों को देखा होगा लेकिन एक आई जी जिसने अपने आप को मीरा से भी बढ़कर खुद को कृष्ण की राधा का नाम दे दिया. कुछ समय तक यह राज छुपाने के बाद उसने On Duty ही सोलह श्रृंगार करके जाने का फैसला लिया। जिसकी वजह से उसे समय से पहले VRS भी लेना पड़ा. आइए जानते है विस्तार में.
यूपी पुलिस की हुई जमकर बदनामी
यह कहानी एक IPS अधिकारी डीके पांडा की है जो यूपी पुलिस से है. लेकिन इनका पैत्रिक स्थान उड़ीसा में है. आई जी डीके पांडा खुद को कृष्ण की दूसरी राधा बताते हैं. उनका कहना है की उन्हें यह आदेश खुद कृष्ण भगवान उन्हे सपने में आकर देकर गए. उन्होंने बताया कि कृष्ण ने उन्हें कहा कि वो पांडा नहीं बल्कि उनकी प्रेमिका राधा हैं. जिसके बाद उन्होंने 1991 में राधा का यह मनमोहक रूप धारण कर लिया.
इसके बाद वो धीरे धीरे सुर्खियों में आने लगे. लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. एक समय में यह चर्चा सबकी जुबान पर नजर आने लगी. फिर क्या था, इस चर्चा ने यूपी पुलिस को भी लपेटे में ले लिया और यूपी पुलिस की भी जमकर बदनामी हुई. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
समय से पहले लेनी पड़ी रिटायरमेंट
रिपोर्ट के अनुसार डीके पांडा यानी देवेंद्र किशोर पांडा यूपी पुलिस में 1971 के बैच में आई पी एस अधिकारी के पद पर नियुक्त थे. 1991 में उन्होंने राधा का रूप धारण किया, कुछ साल वो यह सब चोरी छिपे करते रहे जिसके बाद 2005 में वो सार्वजनिक रूप से सोलह श्रृंगार करके On Duty वर्दी में जाने लगे. वो Public के लिए एक हास्य का पात्र बन गए, लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया वो एक दुल्हन की तरह बिंदिया, चूड़िया, कानों में बालियां और नाक में नथनी और नई पीली साड़ी पहनकर रहने लगे. यूपी पुलिस और सरकार की काफी बदनामी के बाद डीके पांडा को समय से पहले ही रिटायर होना पड़ा. उन्हें 2007 में वीआरएस लेनी थी मगर इन सब हालातों को वजह से दो साल पहले 2005 में ही अपने पद से वीआरएस लेना पड़ा.