Kanwar Yatra 2023: दिल्ली से मेरठ रुट पर जाने वाले रहें अलर्ट, कांवड़ यात्रा के चलते इस तारीख से ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
मेरठ :- श्रावण मास की शुरुआत होते ही लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कावड़ (Kanwar Yatra 2023) लाना शुरू कर देते हैं. इस साल कावड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू होगी. कावड़ यात्रा शुरू होने से सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मेरठ में जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है. इस प्लान को 4 जुलाई से लागू किया जाएगा. सावन की शुरुआत के नो दिन और लास्ट के तीन दिन ट्रैफिक को बंद किया जाएगा.
रूट डायवर्जन का प्लान किया तैयार
कावड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर जाम लगने की समस्या बढ़ जाती है. इसीलिए मेरठ में रूट डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया गया है. शहर में कुल आठ कावड़ मार्ग बताए जा रहे हैं. इनमें से चार पर ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद रहती है. इसलिए इन सभी मार्गों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा. हर साल भारी संख्या में शिव भक्त कावड़ लेकर आते हैं और लाखों लोग इस यात्रा में भाग लेते हैं.
सावन में भक्तों की मनोकामना होती है पूर्ण
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और सहारनपुर जाने वाले रूट पर भी Divert किया जाएगा. इन वाहनों को दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेस वे से डासना इंटरचेंज से पिलखुवा होते हुए हापुड़ बाइपास, टियाला अंडरपास, किठौर, परीक्षितगढ़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा. इसके साथ ही वापस आने के लिए इन लोगों को इसी रूट से सफर करना होगा. कहा जाता है कि सावन महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से व्यक्ति की बड़ी से बड़ी मनोकामना पूर्ण होती है.