10 बच्चों की मां कुंवारे बॉयफ्रेंड संग भागी, गांववालों ने रंगेहाथ पकड़ कर दिया ये बड़ा कांड
गोरखपुर :- सोशल मीडिया पर आए दिन काफी सारी वीडियोस वायरल हो जाती है. कभी किसी की डांस वीडियो वायरल होती है तो कभी किसी की शादी की वीडियो खूब वायरल हो जाती है. Social Media के जरिए हमें पता लगता है कि देश में काफी शादियां आम शादी से बिल्कुल अलग होती है. काफी बार हम देखते हैं कि एक शादीशुदा महिला किसी और से शादी कर लेती है तो कभी कोई शादीशुदा मर्द किसी और महिला से शादी कर लेता है. हाल ही में ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी Viral हो रही है. आइए जानते हैं क्या है वीडियो की सच्चाई.
गोरखपुर की एक शादी की वीडियो हुई वायरल
गोरखपुर में हुई एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. गोरखपुर में एक बलई यादव नाम के 40 साल के कुंवारे लड़के ने एक विधवा मां सोनी शर्मा के साथ शादी की है. दूल्हा देवरिया से है, जबकि दुल्हन बड़हल गंज की रहने वाली है. दोनों के बीच प्रेम काफी समय से चल रहा था. इस बात की खबर गांव के लोगों तक पहुंच गई. दोनों पिछले 1 साल से अपने घर से फरार भी हो गए थे. 1 साल के बाद जब दुल्हन गांव दरदरी आई तब बच्चों के द्वारा गांव वालों को पता लगा. गांव के गुरुकुल पीजी कॉलेज के प्रबंधक जयप्रकाश शाही और पंचायत की अध्यक्षता में एक पंचायत बुलाई गई और दोनों की शादी यहां के Shiv मंदिर में खुशी-खुशी करवाई गई.
गांव वालों ने मिलकर करवाई एक शादी
बलाई यादव 40 साल के हो गए हैं और अभी तक इनकी शादी नहीं हुई थी. जबकि सोनी देवी की शादी काफी साल पहले हो चुकी है और इनके पति की 6 साल पहले Death हो गई थी. हाल ही में दोनों की शादी हुई है और किसी ने इनकी वीडियो को सोशल मीडिया पर Upload कर दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है. गांव वालों का कहना है कि इन दोनों के बीच काफी समय से प्रेम चल रहा था दोनों 1 साल से फरार भी थे. जब दोनों गांव वापस आए तो दोनों से पूछताछ की और पंचायत की गई. उसके बाद यहां के शिव मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी कर ली.