Ration Card: फ्री राशन लेने वालों की बल्ले- बल्ले, अब मिलेंगे दूध पाउडर समेत ये चीजें
उत्तर प्रदेश, Ration Card :- उत्तर प्रदेश में अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 39 प्रकार की अन्य चीजें उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें साबुन, दूध पाउडर, बेबी केयर तथा मिठाई जैसे उत्पाद शामिल हैं. दरअसल, खाद एवं रसद विभाग द्वारा बिकने वाली वस्तुओं की सूची बनाई गई है. जिन मुख्य मार्गों पर बनी दुकानों पर भारी वाहनों का आवागमन हो सकेगा यह वस्तुएं उन दुकानों पर उपलब्ध कराई जाएंगी. खाद एवं रसद विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए कहा गया है कि इन वस्तुओं की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाए. विभाग द्वारा एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी जो कि वस्तुओं की उचित मात्रा के बारे में निर्णय लेगी.
जन उपयोगी वस्तुओं में की जाएगी निम्न वस्तुएं शामिल
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जनोपयोगी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी इनमें दूध, दूध पाउडर, बच्चो के कपड़े, राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, दर्पण, झाडू, पोछा, दूध से बने उत्पाद, बिस्कट, ब्रेड, गुड, घी, नमकीन, सूखे मेवे, मिठाई पैक्ड, मसाले, ताला, छाता, रेनकोट, वाल हैंगर, टूथब्रश, डिटर्जेंट पाउडर, मच्छररोधी अगरबत्ती, बर्तन धोने वाला साबुन, इलेक्ट्रिक सामान, टार्च, दीवार घड़ी, माचिस, नायलान व जूट की रस्सी, प्लास्टिक पानी पाइप, प्लास्टिक बाल्टी मग व छलनी शामिल किए गए हैं.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में नए प्रावधान
- इन वस्तुओं की Quality की और भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.
- स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी वस्तुएं भी जनता को उपलब्ध कराई जाएंगी.
- मिठाई, साबुन, दूध पाउडर भी इन दुकानों के द्वारा जनता को उपलब्ध कराया जाएगा.
- हैंडवाश, बाथरूम क्लीनर, शेविंग किट, Baby Care (डायपर, साबुन, मसाज तेल व बाडी लोशन)
बता दें कि अभी तक सिर्फ मिटटी का तेल, मोटा अनाज, नमक, साबुन, चाय, पेन कापी, गेहूं, चावल, दाल, आटा, चीनी, खाद्य तेल, ORS घोल व सेनटरी नैपकीन आदि सामान दिया जाता था.