SDM Jyoti Maurya Case: पत्नी SDM ज्योति मौर्या से समझौते के लिए पति आलोक हुए तैयार, बस सामने रख दी ये छोटी सी शर्त
नई दिल्ली, SDM Jyoti Maurya Case :- कुछ समय से Social Media पर आलोक मौर्य और उनकी पत्नी ज्योति मौर्य को लेकर काफी खबरें Viral हुई हैं. हाल ही में एक और खबर सामने आई है. इस खबर से पता लगा है कि आलोक मौर्य अपनी पत्नी ज्योति मौर्या से समझौते के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने कुछ शर्ते रखी हैं. एसडीएम ज्योति मौर्य पर पति आलोक मौर्य ने काफी आरोप लगाए हैं, जिसके बाद इन दोनों के बीच की दूरियां बढ़ गई हैं.
एक बड़ी खबर आई सामने
आलोक मौर्य से हुई बातचीत के दौरान पता लगा है कि आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य से विवाद की असली वजह मनीष दुबे को बताया है. आलोक मौर्य का कहना है कि 2010 से 2020 के दौरान हम दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन अचानक मनीष दुबे की Entry के बाद उनकी Family पूरी तरह से बिखर गई. आलोक ने दावा किया है कि उनके पास उनकी पत्नी ज्योति और मनीष दुबे की बातचीत के Audio क्लिप है. इसके अलावा भी उनके पास काफी सारे ऐसे सबूत हैं जिससे ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के रिलेशनशिप का पता लगता है. आलोक मौर्य ने जब अपनी पत्नी ज्योति मौर्य से इस बारे में बात की तब दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया. उनके परिवार पर फर्जी आरोप लगाए गए. आलोक मौर्य का कहना है कि उन्होंने अपने परिवार को बिखरने से बचाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन वो असफल रहे.
आलोक ने पत्नी से समझौता के लिए किया ऐलान
आलोक मौर्य ने कहा कि वह दो बच्चों के लिए अभी भी अपनी पत्नी के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं. इसके लिए पहले ज्योति को सब कुछ पहले जैसा ठीक करना होगा. आलोक ने उन लोगों पर भी निशाना बाँधा है जिन्होंने ज्योति मौर्य के प्रति हमदर्दी जताई है. आलोक मौर्य का कहना है कि जिस मनीष दुबे के चलते हमारा परिवार नष्ट हुआ है उसकी पत्नी भी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. मनीष दुबे की पत्नी ने भी मनीष दुबे के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, जो भी लोग ज्योति मौर्य के प्रति हमदर्दी दिखा रहे हैं उनको महेश की पत्नी के प्रति भी हमदर्दी दिखानी चाहिए.
ज्योति पर लगा अवैध वसूली का आरोप
आलोक मौर्य की पत्नी ज्योति मौर्य के ऊपर ₹6,50,000 की अवैध वसूली का आरोप भी लगा है. इस पर आलोक मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनके पास भी इस आरोप से जुड़े काफी सारे सबूत है. वह जांच टीम को यह सब सबूत सौंप देंगे. आलोक मौर्य का कहना है कि उन्हें जांच Team और Police कर्मचारियों पर पूरा भरोसा है. इसके बाद आलोक ने बताया कि ज्योति ने उनके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है, साथ ही दूसरे तरीके से भी उनको उत्पीड़न किया है. इतना सब होने के बावजूद भी मैं अपने दोनों बच्चों के लिए ज्योति के साथ समझौता करने के लिए तैयार हूं.