UP News Today: इन महाशय का एक साल में कटा 70 बार चालान, जुर्माना राशि सुन हो जाओगे हैरान
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश (UP News Today) के गोरखपुर में एक ऐसी स्कूटी है जिसका सिर्फ डेढ़ साल के अंदर 70 बार चालान कट चुका है. यह स्कूटी ₹85,000 की है और अब तक इसका चालान ₹70,500 तक का कट चुका है. यातायात विभाग के द्वारा 10 ऐसे वाहनों की सूची निकाली गई है जिन्होंने अब तक सबसे अधिक ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है. पुलिस भी ऐसे वाहनों को लेकर नोटिस जारी करने वाली है.
इस साल कटा 33 बार चालान
सूत्रों के अनुसार इस स्कूटी का पंजीकरण नंबर UP 53 DW 0524 है. पिछले साल 2022 में इस स्कूटी का 37 बार चालान कटा था और इस साल यानी 2023 में अब तक इस स्कूटी का 33 बार चालान हो चुका है. गोरखपुर में Traffic Management के हालात काफी खराब है जिस वजह से ट्रैफिक और जल जमाव नगर निगम के चुनाव में खास मुद्दे हैं.
शहर में ऑटोमेटिक चालान कटने की है सुविधा
शहर में आवश्यकता से ज्यादा वाहन हैं जिसकी वजह से काफी मुख्य चौराहों पर जाम लग जाता है. गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने इस जाम से छुटकारा पाने के लिए हर जगह Traffic Signal लगवा दिए हैं. Traffic Signal की मदद से जाम से काफी हद तक राहत मिलती है. अगर कोई भी Traffic Signal तोड़ता है तो चौराहों पर लगे सिक्योरिटी कैमरों पर उस वाहन का नंबर आ जाता है. इसके बाद वाहन का ऑटोमेटिक चालान कट जाता है. इस व्यवस्था की वजह से काफी सुधार आया है परंतु अभी भी काफी लोगों को वाहन चलाते समय चालान की कोई चिंता नहीं है.
चालान की कुल कीमत ₹70,500
गोरखपुर में एक व्यक्ति का पिछले साल लगभग 37 बार चालान कट चुका है और इस साल यानी 2023 में अब तक 33 बार चालान कट चुका है. 2022 में कुल ₹36,500 का चालान कटा था और इस साल कुल ₹34,000 का चालान कटा है. यह व्यक्ति आकाश जैन हैं जोकि गोरखपुर के अल्हदादपुर के रीड साहब धर्मशाला में रहते हैं. इनके पास एक्टिवा है और इसका नंबर UP DW 0524 है. पिछले डेढ़ साल में इस स्कूटी का 70 बार चालान कट चुका है. इस चालान की कुल कीमत ₹70,500 है परंतु अब तक एक भी बार इस चालान को जमा नहीं करवाया गया है.
वाहनों के चालान कटने की टॉप 10 लिस्ट
गोरखपुर में वाहनों के चालान कटने की टॉप 10 सूची बनाई गई है जिसमें सबसे ऊपर आकाश जैन का नाम है. इस लिस्ट में बाकी नौ लोग और भी हैं जिनमें से कुछ लोगों का 50 से भी ज्यादा बार चालान कट चुका है. आकाश जैन की स्कूटी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों में सबसे पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर बुलेट और तीसरे नंबर पर रेसर बाइक है. SP ट्रैफिक एमपी सिंह से पता चला है की शहर के 10 वाहनों की सूची निकाली गई है जिनका सबसे ज्यादा बार चालान हुआ है. इन लोगों को नोटिस भी भेजा जाएगा अन्यथा इनके वाहनों को सीज कर लिया जाएगा. चालान को जमा करने के बाद ही इन वाहनों को छोड़ा जाएगा.