Tomato Price: टमाटर की कीमतें बनाती जा रही है नए रिकॉर्ड, डबल शतक के पास पहुचें रेट
शाहजहांपुर, Tomato Price :- आजकल हर कोई टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान है. पिछले कुछ समय से टमाटर के भाव में तेजी से बढ़ोतरी नजर आ रही है. काफी इलाकों में बारिश की वजह से आपूर्ति पर प्रभाव पड़ने से टमाटर की कीमत ₹162 किलो तक भी पहुंच चुकी है. Ministry Of Consumer Affairs के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महानगरों में सबसे ज्यादा टमाटर की खुदरा कीमत कोलकाता में ₹152 प्रति किलो रही है.
महानगरों में क्या थी टमाटरों की कीमत
दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत ₹120 प्रति किलो है. वहीं कीमत चेन्नई में ₹117 प्रति किलो और मुंबई में ₹108 प्रति किलो है. गुरुवार को पूरे भारत में खुदरा टमाटर की औसत कीमत ₹95.58 प्रति किलो थी. आंकड़ों से यह भी पता चला है कि कीमतों में सबसे आगे उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर है जहां पर Maximum Price ₹162 प्रति किलो था. इसके विपरीत राजस्थान के चुरू जिले में Minimum Price ₹31 प्रति किलो रहा.
क्या है टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे वजह
भारत में काफी शहरों में टमाटर की कीमत सारे Record तोड़ रही है. टमाटर की खुदरा कीमत गुरुग्राम में ₹140 प्रति किलो, बेंगलुरु ₹110 प्रति किलो, वाराणसी में ₹107 प्रति किलो, हैदराबाद में ₹98 प्रति किलो और भोपाल में ₹90 प्रति किलो रही. हालांकि मानसून में जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं की कटाई और परिवहन पर प्रभाव पड़ने की वजह से जुलाई-अगस्त के महीनों में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हो ही जाती है.
तमिलनाडु सरकार ने बढ़ती कीमतों के चलते लिया नया फैसला
तमिलनाडु सरकार ने लोगों को टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों से राहत देने के लिए नया फैसला लिया है. इसके चलते जनता राज्य सरकार की तरफ से राशन की दुकानों पर ₹60 प्रति किलो टमाटर खरीद पाएगी. सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले के जरिए चेन्नई, इरोड, कोयंबटूर, सलेम और वेल्लोर की पन्नई पसुमाई दुकानों पर टमाटर ₹60 प्रति किलो के भाव पर बेचा जाएगा.