UP News: इस शहर में अशोक लेलैंड स्थापित करेगा बस कारखाना, 1,000 करोड़ के निवेश का ऐलान
UP News :- हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ उत्तर प्रदेश में बस निर्माण फैक्ट्री स्थापित करेगी. इस फैक्ट्री में पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था पर ख़ास जोर दिया जायेगा. वाणिज्यिक वाहन निर्माता ने शुक्रवार को बताया है कि कंपनी ने उत्तर प्रदेश में अपने पहले विनिर्माण संयंत्र के लिए राज्य सरकार के साथ एक MoU पर साइन किए हैं.
अशोक लेलैंड करेगी नए प्लांट में ₹1,000 करोड़ का निवेश
बयान के मुताबिक कंपनी द्वारा लखनऊ के करीब बस निर्माण के लिए एक एकीकृत संयंत्र सेटअप किया जाएगा. इसके साथ ही इसमें पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था पर ख़ास ध्यान दिया जाएगा. अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और सीईओ शेनु अग्रवाल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ईंधन वाहनों की बाजार स्वीकृति और मांग के हिसाब से अशोक लेलैंड आने वाले वर्षों में इस नई इकाई में 1,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की प्लानिंग कर रही है.
फैक्ट्री से होगा सालाना 2500 बसों का उत्पादन
शेनु अग्रवाल ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में प्लांट स्थापित करने का एक बड़ा कारण 2048 तक कार्बन उत्सर्जन को नेट जीरो स्तर पर लाने का लक्ष्य भी है. कंपनी का कहना है कि परिचालन शुरू होने के बाद विनिर्माण इकाई शुरुआत में सालाना 2,500 बसों का उत्पादन करेगी. एक दशक में धीरे-धीरे क्षमता बढ़ाकर 5,000 बसें सालाना करने की योजना है. आपको बता दें कि यह अशोक लीलैंड का भारत में सातवां वाहन प्लांट होगा. भारत में कॉमर्शियल वाहन निर्माण में टाटा मोटर्स के बाद अशोक लीलैंड दूसरे नंबर पर है.