UP News: UP में खाली पड़े हैं 8000 से ज्यादा सरकारी फ्लैट, अब योगी सरकार करेगी ये काम
उत्तर प्रदेश :- आज के समय में अपना खुद का घर या फ्लैट लेना एक बहुत बड़ी बात है. अगर आप भी उत्तर प्रदेश (UP) में अपना एक फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो यह News आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि उत्तर प्रदेश के सरकार उत्तर प्रदेश में Homeboy को फ्लैट लेने पर 15% की छूट देने वाली है. जी हां, अगर आप उत्तर प्रदेश में फ्लैट लेते हैं तो आपको 15% की छूट मिलेगी. आइए जानते हैं पूरी खबर.
फ्लैट पर मिलेगा 15% का डिस्काउंट
उत्तर प्रदेश की सरकार का कहना है कि यहां पर हाउसिंग बोर्ड के बड़ी संख्या में फ्लैट बिना बिके पड़े हैं. इसलिए बोर्ड ने होमबॉयज को फ्लैट पर 15% की छूट देने का फैसला किया है. लेकिन इसके लिए एक डेट निर्धारित की गई है. सरकार का कहना है कि आप 15 नवंबर से पहले पहले इन Flats को खरीद सकते हैं. यह Discount केवल उन लोगों को दिया जाएगा जो फ्लैट की पूरी Payment खरीद के 60 दिनों के अंदर अंदर चुका देंगे. अगर आप 60 दिन से ज्यादा वक्त में भुगतान करेंगे तो यह फ्लैट आप नहीं खरीद सकते.
हाउसिंग बोर्ड में पड़े हैं 8000 फ्लैट खाली
लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद और मेरठ समेत प्रदेश के काफी सारे शहर ऐसे हैं जहां पर हाउसिंग बोर्ड के करीब 8000 फ्लैट अभी तक खाली पड़े हैं. हाउसिंग बोर्ड के अतिरिक्त आवास आयुक्त और सचिव नीरज शुक्ला का कहना है कि इन फ्लैटों को जल्द से जल्द बेचा जाएगा. इसलिए खरीदारों को 15% की छूट देने का फैसला लिया है. यह छूट 15 नवंबर तक दी जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक फ्लैट की कीमत काफी ज्यादा थी, जिस वजह से लोग फ्लैट नहीं खरीद रहे थे. गाजियाबाद में 4407 फ्लैट खाली पड़े हैं. वही मेरठ में 1910 फ्लैट खाली हैं. कानपुर और मुरादाबाद में 241 और 103 फ्लैट अभी भी खाली पड़े हैं.
लखनऊ में भी नहीं बिक रहे हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट
अगर हम लखनऊ की बात करें तो यहां पर भी 1742 फ्लैट खाली पड़े हैं. एलडीए के फ्लैट महंगे, खराब रखरखाव, निजी डेवलपर्स की तुलना में उच्च लागत सुविधाओं की कमी और अव्यवस्थित Common Area के कारण 4000 से भी ज्यादा फ्लैट बेचने में असमर्थ रही है. तमाम कोशिशों के बाद भी विकास प्राधिकरण लोगों को फ्लैट के लिए आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं.
निजी फ्लैट की तुलना में एलडीए के फ्लैट है महंगे
एलडीए के फ्लैट्स निजी फ्लैट की तुलना में काफी महंगे हैं और इनकी लुक भी ज्यादा अच्छी नहीं है. यह फ्लैट बाकी फ्लैट के मुकाबले 20% ज्यादा महंगे हैं. एलडीए ₹3800 से लेकर ₹5500 प्रति वर्ग फुट की दर से फ्लैट बेच रहा है, जबकि निजी डेवलपर इससे काफी कम दामों में Flats को बेच रहे हैं, जिस वजह से एलडीए में 4000 फ्लैट खाली पड़े हैं.