UP News: जब ATM से दनादन निकलते नोटों को समेट चलते बने लोग, घर पहुंचते ही उड़े होश, वापिस बैंक की लगानी पड़ी दौड़
यूपी :- यूपी के बरेली में 14 जून को Axis Bank का एक ATM खराब हो गया था, जिससे लोगों को काफी फायदा हुआ. ATM खराब होने की वजह से एटीएम से ज्यादा रकम निकालनी शुरू हो गई. 2 दिन के अंदर लोगों ने ₹5 लाख अधिक निकाल लिए. इस बारे में किसी ने भी बैंक या फिर पुलिस को जानकारी नहीं दी. जब बैंक को इस मामले का पता लगा तब इस पर कार्रवाई की गई और फिर लोगों ने पैसे वापस करना शुरू किया. अभी तक 35 लोगों ने ₹1 लाख वापस किए हैं. बाकी लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
9 लोगों ने किये रूपए वापिस
काफी सारे बैंक के एटीएम में कैश लोड करने का काम सीएमएस द्वारा किया जाता है. कंपनी के मैनेजर ने बताया कि सुभाष नगर में 14 June को एटीएम खराब हो गया था, जिस वजह से एटीएम से ज्यादा रकम निकलनी शुरू हो गई थी. लोगों ने 14 और 15 जून को 5.7 लाख अधिक पैसे निकाले. बैंक की तरफ से Report दर्ज करवाने पर सोमवार को 9 लोगों ने ₹50 हजार वापस किये.
मंगलवार को 35 लोगों ने लुटाए पैसे
मंगलवार तक करीब 35 लोगों ने ₹1 लाख जमा करवाये. अभी 4 लाख से भी अधिक रुपए वापस करना बाकी हैं, जिन लोगों ने अभी तक बैंक में पैसे वापस जमा नहीं करवाए हैं उन सभी के विरुद्ध सुभाष नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. कुछ लोगों से पैसे मांगने पर लोगों ने कहा कि अब पैसे खत्म हो गए हैं जब होंगे तब दे देंगे. कुछ लोग पैसे वापस देने में आना कानी कर रहे हैं. 70 लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने बैंक को पैसा वापस नहीं दिया है.