UP News: ‘दुल्हन कभी नहीं बनाएगी संबंध’ लड़की के पिता ने रखी अजीब शर्त, फिर दूल्हे ने भी कर दिया ये काम
झांसी :- बेटी की शादी का सपना हर पिता का होता है इसीलिए कोई भी पिता बेटी की शादी से पहले इस बात की तहकीकात करता है कि लड़के की Salary कितनी है, लड़का क्या करता है और वह उसकी बेटी को खुश रख पाएगा या नहीं जबकि वर पक्ष भी अपनी कुछ शर्तें रखता है और लड़की वालों को वह शर्तें माननी ही पड़ती हैं. यही कारण है कि कानून लागू होने के बाद भी दहेज लेने और देने की प्रथा अभी तक प्रचलित है. हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भी अचंभित हो जाएंगे. यह एक शादी की घटना है. आइए आपको बताते हैं कि इस शादी में ऐसा क्या हुआ.
धूमधाम से चल रही थी शादी की तैयारियां
पता चला है कि यह मामला जिला बरुआसागर के अंतर्गत थाना सिनौरा मोहल्ले का है. मानवेंद्र नाम के युवक की शादी गुरसराय में रहने वाली ज्योति नाम की लड़की से करने की बात तय हुई थी. खुशियों के माहौल में घर में शादी की तैयारियां पूरे जोर- शोर से चल रही थी और फिर 6 जून का वह शुभ दिन आया जिस दिन दूल्हे को अपनी दुल्हन को लेने के लिए मैरिज हॉल पहुंचना था जोकि बरूआसागर में स्थित था. पूरी Excitement के साथ दुल्हन ने अपनी बहन और मुंह बोले पिता के साथ Entry की.
विदाई के समय दुल्हन ने साथ जाने से कर दिया इंकार
पूरे रीति रिवाज के साथ यह शादी संपन्न हुई जिसमें सात फेरे लेते हुए दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे के साथ विवाह बंधन में बंधने की कसमें खाई. शादी संपन्न होने के बाद दूल्हे को अपनी दुल्हन की विदाई का इंतजार था. जब विदाई का समय आया तो वर पक्ष भी विदाई की तैयारियों में जुटा था. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि विदाई का समय आते ही दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर दिया. दुल्हन की ना सुनकर वहां हर कोई व्यक्ति हैरान था. दुल्हन लगातार ससुराल ना जाने की रट लगाई हुई थी और कुछ देर बाद ही वह वहां से उठ कर चली गई.
दुल्हन के पिता ने रख दीं ये शर्तें
जब दूल्हे के पिता ने इंकार का कारण जानना चाहा तो दुल्हन के मुंह बोले पिता अनेक त्रिपाठी ने वर पक्ष के सामने कुछ तीन प्रकार की ऐसी शर्ते रख दी जिसे सुनकर दूल्हे के पिता और सभी बाराती हैरान हो गए. दूल्हे के पिता की शर्तें वर पक्ष को मंजूर नहीं थी. शर्त में उन्होंने कहा कि दूल्हा और दुल्हन के बीच कभी भी कोई संबंध नहीं होगा. इसकी चोकसी के लिए उसकी छोटी बहन साथ जाएगी. उन्होंने कहा कि दुल्हन को अलग कमरा दिया जाए जिसमें वह अपनी छोटी बहन के साथ ही सोएगी और दुल्हन के पिता ने तीसरी शर्त यह रखी कि वह जब भी वहां जाए तो उसके लिए भी वहां एक अलग से कमरा हो और उसके वहां आने जाने पर कोई रोक-टोक नहीं होगी.
पूरे जिले में बन गया मामला चर्चा का विषय
वर पक्ष दुल्हन के पिता की यह शर्ते सुनकर भौचक्का रह गया. उन्होंने इन सभी शर्तों को मानने से साफ इंकार कर दिया. इंकार करने के कारण दुल्हन ने ससुराल जाने से मना कर दिया और अपने घर वापस चली गई. अब इस शादी का मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.