Free Ration News: इस तारीख तक ले सकेंगे फ्री राशन- डेट हुई जारी, जाने कब तक मिलेगा फ्री गेहूं और चावल
नई दिल्ली :- यूपी में मुफ्त राशन देने की तारीख तय की गई है. 23 अगस्त तक Free Ration दिया जाएगा. शनिवार से राशन वितरण शुरू हो गया है, लखनऊ के प्रभारी डीएसओ संतोष कुमार ने बताया. इस अवधि में योग्य गृहस्थी कार्डधारकों को दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल प्रति यूनिट मुफ्त मिलेगा. अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन के 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मुफ्त मिलेंगे. पोर्टेबिलिटी कार्ड धारक किसी भी कोटे की दुकान से खाना खरीद सकते हैं. वितरण में कोई समस्या होने पर कार्डधारक इसकी शिकायत अपने क्षेत्रीय आरओ से करें.
हो रही है राशन कार्डों की जांच
हरदोई पूर्ति विभाग, डीएम के निर्देश पर जिले में राशन कार्डों की जांच कर रहा है. जिले की 1624 दुकानों में Ration कार्डों का सत्यापन करने के लिए दो टीम बनाई गई हैं. अब तक की जांच में 2279 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं. इनमें कोई पक्का घर नहीं था और कोई अधिक जमीन नहीं थी, फिर भी वे सरकारी Ration लेकर खा रहे थे. 19 ब्लाकों की ग्राम पंचायतों और 13 निकायों के 245 वार्डों में दो सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो राशन कार्डों की जांच करने लगी हैं.
निरस्त किये जा रहे है कार्ड
टीम अपात्रों के राशन कार्ड को खारिज कर देगा. ग्राम सचिव और प्रधान के प्रस्तावों पर पात्रों के कार्ड बनाए जाएंगे. टीम में गांव के ग्राम सचिव, लेखपाल, आंगनबाड़ी और नगरपालिका के कर्मचारी हैं. वितरण विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 735,000 पांच सौ 84 राशन कार्ड हैं. इसमें छह लाख पच्चीस हजार पांच हजार पात्र घरेलू कार्ड हैं. 27 लाख 97 हजार 115 यूनिट कार्डो में हैं. ज़िले में जांच के दौरान 2279 राशन कार्ड निरस्त किए गए. इसमें 167 अंत्योदय कार्ड और पात्र घरेलू 2212 कार्ड हटाए गए.