Delhi NCR Weather Update: दिल्ली के साथ पानी- पानी हुआ गुरुग्राम, अगले एक-दो दिन में होगी भारी बारिश
नई दिल्ली, Delhi NCR Weather Update :- देश के सभी राज्यों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. इसी बीच दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की- फुल्की बारिश हुई है. जिस वजह से अगले 2 दिन तक दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
बारिश के बाद 2 डिग्री तक होगा तापमान कम
दिल्ली एनसीआर में कुछ इलाकों में बारिश होने की वजह से तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट देखने को मिलेगी. फिलहाल दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. आने वाले कुछ दिन दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती हैं. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया है कि अभी दिल्ली में तेज गर्म हवाओं के वजह से लू जैसा मौसम हो रहा है. लेकिन बारिश के बाद तापमान में एक से 2 डिग्री तक गिरावट देखी जाएगी. अरब सागर में नमी भरी हवाओं के आने से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादल छा सकते हैं, जिससे कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान 36 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
18 और 19 को भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली में मानसून पहुंचने में समय लगेगा. हाल ही आये चक्रवाती तूफान का असर दक्षिणी राजस्थान के इलाकों में भी हुआ है. वहीं दिल्ली में इस तूफान के कारण थोड़ी बहुत नमी आएगी. जिसकी वजह से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय होगा और इस कारण 18 और 19 तारीख को भी बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.