Weather Update: दिल्ली NCR को मिलेगी गर्मी से राहत, आज भी होगी झमाझम बारिश
नई दिल्ली :- पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.आज हम आपको इस खबर के माध्य्म से राजधानी के मौसम के बारे में बताने जा रहे है.राजधानी दिल्ली के मौसम में बार – बार बदलाव हो रहा है. दिल्ली के कुछ इलाकों में बरसात दर्ज की गई. वही दूसरी तरफ, पिछले दिन के मुकाबले तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, परंतु तापमान फिर भी सामान्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा था. इसके अतिरिक्त शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो की सामान्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस कम है.जिसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में हलकी बारिश हुई है. पालम, आया नगर, रिज, लोधी रोड, मुगेशपुर, पीतमपुरा, मयूर विहार, नरेल आदि इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की गई.
बारिश का आकड़ा
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बरसात दर्ज की गई जिनमें पहले स्थान पर मुंगेशपुर है जिसके अंदर सबसे अधिक 1.5 मिलीमीटर, दूसरे स्थान पर पीतमपुरा 1 मिलीमीटर, तीसरे स्थान पर नरेला व मयूर विहार में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राजधानी के अंदर इस महीने में अब तक 45.7 मिलिमीटर बारिश हो चुकी है, जो की सामान्य (चार मिलिमीटर )से करीब साढे दस गुना अधिक है. जबकि पालम में अब तक 14.6 मीटर बारिश हो चुकी है, जो सामन्य (4.8 मिलिमीटर ) से तीन गुना अधिक है.
दिल्ली -एनसीआर के अंदर खराब श्रेणी में पहुंची हवा के गुणवत्ता
दिल्ली – एनसीआर में अधिक प्रदूषण होने के कारण हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी ) का कहना है कि रविवार को प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा .जिसकी वजह से रविवार व सोमवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहेगी.
सीपीसीबी के अनुसार एयर इंडेक्स
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 234, गाजियाबाद का 204, ग्रेटर नोएडा का 248, गुरुग्राम का 222,व नोयडा का एयर इंडेक्स 220, दर्ज किया गया,जोकि खराब श्रेणी में आता है. अर्थात फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 151 दर्ज किया गया है, जोकि एक मध्यम श्रेणी में आता है.29 अप्रैल को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में 216 था. परंतु इसके बाद दिल्ली की हवा काफी हद तक साफ हो गई थी, लेकिन एक बार फिर एयर इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया है.