Delhi Weather Today: दिल्ली में रात से मूसलादार बारिश से हालात बेकाबू, स्कूल फिर से हुए बंद
नई दिल्ली :- पिछले कई दिनों से देश के कुछ राज्यों में बारिश हो रही है, जिससे लोगों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर हम Delhi NCR की बात करें तो काफी दिन से दिल्ली एनसीआर में भी बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. दिल्ली एनसीआर में बुधवार को फिर से भारी बारिश हुई है जिस वजह से काफी इलाकों में पानी इकट्ठा हो गया है. बारिश होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है वहीं लोगों को भीषण गर्मी से भी काफी राहत मिली है. बारिश को लेकर दिल्ली प्रशासन ने एक घोषणा की है.
दिल्ली में भारी बारिश के कारण प्रशासन ने की घोषणा
दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण काफी इलाकों में पानी भर गया है. Weather Department का कहना है कि आज फिर कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंधी और बिजली गिरने के साथ साथ बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. Tuesday को बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. अभी दिल्ली का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस है. भारी बारिश होने की वजह से नोएडा जिला प्रशासन ने बुधवार को घोषणा की है कि दिल्ली के कुछ Schools को बंद किया जाएगा.
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital. Visuals from Shantipath. pic.twitter.com/3uosfVnTa9
— ANI (@ANI) July 26, 2023
दिल्ली यमुना नदी का स्तर पहुंच सकता है खतरे के निशान के पार
लगातार हो रही बारिश के बाद मंगलवार को यमुना का जलस्तर 205.24 मीटर दर्ज किया गया था. वही शाम 7:00 बजे जलस्तर बढ़कर 205.32 मीटर पर पहुंच गया था. पिछले कुछ दिनों से यमुना नदी का जलस्तर 205.33 मीटर के खतरे के निशान के आसपास मंडरा रहा है. कुछ दिन लगातार और बारिश होने के बाद यमुना का पानी खतरे के निशान को पार कर सकता है, जिससे दिल्ली के काफी इलाकों में बाढ़ आने की समस्या हो सकती है.