Haryana Weather News: हरियाणा के इन 5 जिलों में आज फिर होगी झमाझम बारिश, 5 जुलाई से पूरे प्रदेश में फिर प्रसन्न होंगे इंद्रदेव
मौसम डेस्क, Haryana Weather News :- मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश में आने वाले कुछ ही दिनों में मानसून खुलकर अपना असर दिखाने वाला है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों के द्वारा यह भी जानकारी मिली है कि अगले दो दिनों में 1 और 2 जुलाई को हरियाणा के उत्तरी भाग के जिलों में कई जगहों पर हल्की और तेज बारिश होने की संभावना है. तापमान की दृष्टि से देखा जाए तो अभी परिवर्तन के कोई आसार नहीं है, लगभग तापमान एक जैसा ही बना रहेगा.
अगले दो दिनों तक हरियाणा में है मानसून के तेजी से बढ़ने के आसार
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ द्वारा जानकारी मिली है कि अभी मानसूनी हवाओं में नमी की मात्रा बनी रहेगी जिसका कारण राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सरकुलेशन का बनना है. अरब सागर की तरफ से आने वाले मानसूनी हवाओं की वजह से भी मौसम में नमी बनी रहेगी. यही कारण है कि 1 और 2 जुलाई के आसपास हरियाणा क्षेत्र में मानसून के तेजी से बढ़ने के आसार बने रहेंगे.
इन जिलों में हो सकती है हल्की से तेज बारिश
डॉक्टर खीचड़ के अनुसार एक 2 जुलाई को हरियाणा में पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र व कैथल आदि जिलों में हवा के साथ साथ हल्की और तेज बारिश भी होने की संभावना है. इसके विपरीत हरियाणा के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में हल्की फुल्की बारिश होने के ही आसार हैं. पंचकूला व सिरसा क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. इन दोनों क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की जानकारी मिली है. रिकॉर्ड में यहां 0.5 एमएम बारिश दर्ज हुई है. फिलहाल सूर्य देव और बादलों के बीच में आंख मिचौली का खेल चल रहा है. यमुनानगर में काले बादल छाए हुए हैं. हरियाणा में IMD के द्वारा किसी भी क्षेत्र में कोई अलर्ट जारी होने की खबर नहीं मिली है .
3 और 4 जुलाई को आ सकता है मौसम में परिवर्तन
HAU से मिली जानकारी के अनुसार 3 और 4 जुलाई को हरियाणा में मौसम में परिवर्तन होने के आसार हैं. उत्तरी जिलों में हल्की बूंदाबांदी होगी और फिर 5 जुलाई के बाद मानसून के बढ़ने के आसार दिखाई देंगे. 5 और 7 जुलाई के बीच में हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. कल की रात हरियाणा में तापमान 0.4 डिग्री बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है और पंचकूला में 25 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है. नारनौल में सबसे ज्यादा गर्मी बताई गई जिसके अनुसार न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया जोकि सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री ज्यादा है.
इन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई
शुक्रवार को हरियाणा में जो तापमान दर्ज किया गया वह अधिकतम तापमान से 1.8 डिग्री ज़्यादा बताया गया. फतेहाबाद के तापमान में 3.1 डिग्री की बढ़ोतरी के कारण ज्यादा गर्मी रही और नारनौल में पारा 34 डिग्री बताया गया. शुक्रवार को हरियाणा के उत्तरी क्षेत्रों में तेज बारिश हुई. करनाल में 28mm और कुरुक्षेत्र में 31mm के लगभग बारिश दर्ज की गई. आज और कल 2 दिनों तक हरियाणा के कुछ जिले ऐसे हैं जिनमें अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है.