Haryana Weather Update: दिल्ली, हरियाणा सहित इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का आया अलर्ट, इस दिन हो सकती है बारिश
नई दिल्ली :- देश के कुछ राज्यों में Temperature बढ़ने से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. वही दिल्ली एनसीआर में गर्म हवाएं और लू चलने से लोग झुलस रहे हैं. लेकिन इसी बीच Weather Department की तरफ से एक खुशी की खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने एक नया Update (Haryana Weather Update) जारी किया है. आईए जानते हैं क्या है यह अपडेट.
कुछ राज्यों में हो सकती है हल्की-फुल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में उत्पन्न हुए चक्रवात बीपारजाॅय 14 जून को गुजरात के तटों पर पहुंच सकता है. इस चक्रवात से होने वाले नुकसान के लिए सरकार ने पहले ही Alert जारी कर दिया है. वही मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात से पश्चिमी यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर में भी 15 और 16 जून को बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.
15 जून को होगी गुजरात में तूफान की एंट्री
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 15 जून दोपहर तक गुजरात में जखाऊ बंदरगाह के पास तूफान की Entry हो सकती है. इस चक्रवात के दौरान गुजरात में 125 से लेकर 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. जिस वजह से जितने भी कच्चे घर हैं उनको नुकसान हो सकता है और पेड़ और खंबे भी गिर सकते हैं.
दिल्ली एनसीआर में जून के तीसरे सप्ताह में होगी बारिश
बीपारजाॅय चक्रवात के कारण गुजरात, मुंबई और केरल के पास समुद्री क्षेत्र में ऊंची लहरें उठनी शुरू हो गई हैं. कई स्थान पर तेज हवाएं भी और बारिश भी हो सकती है. Delhi NCR में भी जून के तीसरे सप्ताह में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. यह रहता कुछ समय के लिए ही मिलेगी इसके बाद तेज गर्मी और उमस का मौसम फिर से शुरू हो जाएगा.
पांच राज्यों में किया लू का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार में तापमान बढ़ने के साथ-साथ लू भी काफी चलने वाली है. इसलिए यहां पर अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट आज से शुरू होकर आने वाले 5 दिनों तक जारी रहेगा. वहीं दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में तापमान बढ़ेगा लेकिन लू चलने की संभावना नहीं है.