Weather

IMD Weather Update: दिल्ली हो या यूपी अब बढ़ेगा पारा, पूरे उत्तर भारत में हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी

नई दिल्ली, IMD Weather Update :- पिछले दो-तीन दिनों से देश के अधिकांश हिस्सों में राष्ट्रीय राजधानी समेत बारिश हुई थी लेकिन अब फिर से मौसम बदल गया है. मौसम बदलने के कारण गर्मी और तेज धूप अपना कहर ढा रही है. इसके साथ ही तापमान बढ़ने से लू भी चलने लग गई है. IMD द्वारा आगे आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा मौसम ही रहने की संभावनाएं जताई गई है. 19 मई यानी आज देश के अधिकांश राज्यों में तेज धूप के साथ गर्म हवाएं चलती हुई दिखाई दे सकती हैं. साथ ही बता दें कि देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दिल्ली में चलेगी तेज गर्म हवाएं

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में 20- 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार दिखाई दिए है. इसके साथ ही राजस्थान के अधिकतर इलाकों में तापमान दो-तीन डिग्री बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं तथा बीकानेर, जोधपुर में अधिकतम तापमान 43- 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.

इन राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना

IMD द्वारा जानकारी दी गई है कि असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे है. इसके अतिरिक्त हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड तथा तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है.

कुछ जगहों पर शुष्क तापमान रहने की संभावना

विभाग द्वारा आगे बताया गया कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की आशंका है तथा अंडमान और निकोबार, केरल, पश्चिम बंगाल और माहे में हल्की बूंदाबांदी दिखाई दे सकती है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेशर और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है तथा इसके अतिरिक्त राज्य की अन्य जगहों का तापमान शुष्क रहने की संभावना है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button